भारत में फेस्टिव सीजन तक लॉन्च होने वाली टॉप 10 नई मोटरसाइकिलें

CF Moto 650Gt

यहाँ हम आपको 10 ऐसी मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें भारतीय बाजार में दिवाली तक लॉन्च किया जाना है

ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए फिलहाल साल 2020-21 अच्छा नहीं चल रहा है और हेल्थ क्राइसिस के बीच काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इसकी वजह से कंपनियों की न केवल बिक्री प्रभावित हुई है बल्कि अपनी लॉन्च योजनाओं को भी स्थगित करना पड़ा है। हालांकि कंपनियों का मानना है कि जल्द ही उद्योग में सुधार आएगा और सारी चीजें सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

इसी के साथ देश में लॉन्च होने वाले वाहनों की एक नई सीरीज की शुरूआत होगी। हम यहाँ आपको 10 ऐसी मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस साल फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जाएगा। इनमें से कुछ नए मॉडल के साथ-साथ अपडेटेड मॉडल और नई जेनरेशन भी शामिल हैं-

1. नई टीवीएस अपाचे आरआर310

टीवीएस अपाचे आरआर310 को इस साल की शुरुआत में अपडेट मिलना था, लेकिन इसमें देरी हुई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में अपडेटेड अपाचे 310 बिक्री के लिए देश में उपलब्ध होगी। बाइक के एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन और बेहतर इंजन रिफाइनमेंट में बदलाव हो सकता है, जबकि इंजन और पावर के आंकड़े अपरिवर्तित रहने की संभावना है।

2. नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी के लाइनअप का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और जल्द ही इसके नए जेनरेशन को पेश किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में इसे डीलरशिप पर देखा गया है जिससे उम्मीद है की इसका लॉन्च अब दूर नहीं है। बाइक को नई मीटिओर 350 की तरह ही 349 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर यूनिट मिलने की उम्मीद है, जो कि 20.4 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

New-Gen-royal-enfiel-classic-350.jpg

3. रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर

पिछले साल से ही एक नई रॉयल एनफील्ड क्रूजर के टेस्टिंग की तस्वीरें देखी जा रही है। यह आगामी आरई क्रूजर मोटरसाइकिल 650 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होगी, जो इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी650 के समान है। यह यूनिट वर्तमान में 47.65 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इस बाइक को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जानें की उम्मीद है।

4. रॉयल एनफील्ड हंटर 350

रॉयल एनफील्ड की पाइपलाइन में एक 350 सीसी रोडस्टर भी है, जो कि मीटिओर 350 की तरह जे-प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है। इस आगामी बाइक को ‘हंटर’ नाम दिया जा सकता है। अटकलों की मानें तो इसे भारत में 2021 के अंत में या 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

2021-royal-enfield-classic-350-hunter-350

5. यामाहा एफजेड-एक्स

यामाहा जल्द ही भारत में एक नई नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। इस आगामी बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को हाल ही में देखा गया है, जो कि आने वाले महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह मोटराइकिल FZ-Fi और FZ S-Fi पर आधारित होगी और पावर देने के लिए समान 149 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-पॉट मोटर मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 12.4 पीएस की पावर और 13.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

6. बजाज पल्सर एनएस250/पल्सर आरएस250

बजाज ऑटो भारत में पल्सर की नई सीरीज को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है और हाल ही में इन्हें टेस्टिंग के दौरान देखा गया भी है। टेस्टिंग प्रोपोटाइप नैकेड और फेयर्ड दोनों दोनों वर्जन देखे गए हैं। दोनों मोटरसाइकिलों को एक नया 250सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

Bajaj Pulsar 250F

7. नई जेनरेशन केटीएम आरसी200/आरसी390

नई जेनरेशन केटीएम आरसी सीरीज को इस साल जुलाई में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें डिजाइन और चेसिस में बड़े बदलाव होंगे। हालांकि नए मॉडल के साथ इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और यह पहले की तरह ड्यूटी पर रहेंगे।

8. हुस्कवर्ना विटपिलेन 200/स्वार्टपिलेन 200

हुस्कवर्ना विटपिलेन 200 और स्वार्टपिलेन 200 की शुरुआत के साथ कंपनी भारत में अपने लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसमें बाद वाले मॉडल को पहली बार पिछले साल जुलाई में रोड टेस्ट के दौरान देखा गया था। तब से ही इसके लॉन्च की अटकलें हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल के दौरान किसी भी समय हमारे बाजार में हुस्कवर्ना 200 ट्विन्स की बिक्री शुरू हो जाएगी।

9. केटीएम 490 सीरीज

केटीएम की मूल कंपनी पियरर मोबिलिटी ने हाल ही में एक प्रेजेंटेशन में खुलासा किया था कि वह पाँच नए केटीएम 490 मॉडल बनाने की प्रक्रिया में हैं, जिसमें सबसे पहले आने वाला म़ॉडल 490 ड्यूक होगा। इसकी अगले साल हमारे बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके बाद आरसी 490 और 490 एडवेंचर भी लॉन्च होंगे, जबकि बाद में एक सुपरमोटो और एक एंडुरो मॉडल भी लॉन्च होगा। हालांकि इन्हें भारतीय बाजार में पेश नहीं किया जाएगा।

CF Moto 650Gt-2

10. बीएस6 सीएफमोटो 650जीटी

सीएफमोटो ने हाल ही में भारत में सीएफमोटो 650जीटी का टीजर जारी किया है, जिससे प्रतीत होता है कि कंपनी जल्द ही इसके बीएस6 वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। यह मोटरसाइकिल 649सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन मोटर द्वारा संचालित है, जो बीएस4 वर्जन में 62.54 पीएस की पावर और 58.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता थी।हालांकि बीएस6 मॉडल के पावर आउटपुट अभी सामने नहीं आए हैं।