जुलाई 2021 की बिक्री में टॉप 10 एमपीवी – एर्टिगा, बोलेरो, इनोवा, ट्राइबर, कार्निवल

Toyota-Innova-Crysta-3.jpg

जुलाई 2021 में मारूति सुजुकी एर्टिगा 13,434 यूनिट के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बनकर उभरी है, जिसने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 58 फीसदी की वृद्धि देखी है

भारत में अपने व्यवहारिक नेचर और ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी के कारण एमपीवी को काफी पसंद किया जाता है और इसका नजारा बिक्री के आकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। इनका इस्तेमाल आमतौर पर फैमिली या कमर्शियल इस्तेमाल के लिए किया जाता है। जुलाई 2021 में एमपीवी सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो मारूति सुजुकी एर्टिगा एक बार फिर से अपने सेगमेंट की लीडर बनकर उभरी है।

मारूति सुजुकी ने जुलाई 2021 में एर्टिगा की 13,434 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 8,504 यूनिट थी। इस तरह एर्टिगा की बिक्री में सालाना आधार पर 58 फीसदी की वृद्धि हुई है। सूची में दूसरा स्थान महिंद्रा बोलेरो को 6,491 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ है और इसने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 49 फीसदी की वृद्धि देखी है, क्योंकि महिंद्रा ने जुलाई 2020 में बोलेरो की 4,360 यूनिट बेची थी।

वहीं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री में सालाना आधार पर 108 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है और जुलाई 2021 में इनोवा की 6,093 यूनिट बेची गई है। इसके मुकाबले जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 2,927 यूनिट का था। टोयोटा ने पिछले साल के अंत में इनोवा के फेसलिफ्ट वर्जन को देश में लॉन्च किया था, जिसका फायदा कंपनी को इसकी बिक्री में स्पष्ट रूप से मिला है।XL6 vs Ertiga

टॉप 10 एमपीवी जुलाई 2021 जुलाई 2020 
1. मारुति सुजुकी एर्टिगा (58%) 13,434 8504
2. महिंद्रा बोलेरो (49%) 6,491 4,360
3. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (108%) 6,093 2,927
4. मारुति एक्सएल6 (124%) 4,190 1,874
5. रेनो ट्राइबर  (-8.5%) 2,815 3,076
6. किआ कार्निवल(54.3%) 358 232
7. महिंद्रा मराज़ो (1295%) 279 20
8. टोयोटा वेलफायर (93.7%) 31 16
9. डैटसन गो प्लस (-77.2%) 3 57

मारूति एर्टिगा के प्रीमियम वर्जन एक्सएल6 की जुलाई 2021 में 4,190 यूनिट बेची गई है, जो कि जुलाई 2020 में 1,874 यूनिट थी। इस तरह एक्सएल6 की बिक्री में सालाना आधार पर 124 फीसदी की वृद्धि हुई है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि जुलाई 2021 में एर्टिगा और एक्सएल6 की जोड़ी ने संयुक्त रूप से भारतीय बाजार में 17,000 यूनिट से भी ज्यादा की शानदार बिक्री की है।

हालांकि रेनो ट्राइबर की बिक्री में सालाना आधार पर 8.5 फीसदी की गिरावट आई है। जुलाई 2021 में इसकी केवल 2,815 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 3,076 यूनिट थी, जबकि प्रीमियम सेगमेंट की किआ कॉर्निवल एमपीवी की जुलाई 2020 के 232 यूनिट के मुकाबले जुलाई 2021 में 358 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 54.3 फीसदी की वृद्धि है।kia carnival2जुलाई 2021 में महिंद्रा मराजो की बिक्री में 1295 फीसदी की शानदार वृद्धि देखी गई है और पिछले साल जुलाई 2020 के 20 यूनिट के मुकाबले इस साल जुलाई 2021 में इसकी 279 यूनिट की बिक्री हुई है। टोयोटा वेलफायर की भी जुलाई 2021 में 93.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 31 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 16 यूनिट थी। हालांकि डैटसन गो प्लस की बिक्री में सालाना आधार पर 77.2 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जो कि पिछले साल के 57 यूनिट के मुकाबले इस साल केवल 13 यूनिट ही रही।