अप्रैल 2024 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिलें – स्प्लेंडर, पल्सर, रेडर, अपाचे, क्लासिक

TVS-Raider-Super-Squad-Edition-3.jpg

अप्रैल 2024 में बेची गई टॉप 10 मोटरसाइकिलों की सूची में हीरो स्प्लेंडर 3,20,959 यूनिट के साथ पहले स्थान पर रही है

अप्रैल 2024 में बेची गई टॉप 10 मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री संख्या 9,27,355 यूनिट की थी, जो अप्रैल 2023 में बेची गई 6,49,919 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 33.45 फीसदी की सालाना वृद्धि है। हमेशा की तरह, हीरो स्प्लेंडर ने अन्य सभी मॉडलों पर बढ़त बनाए रखी है, जिससे यह अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है।

कंपनी ने इसकी कुल मिलाकर 3,20,959 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2023 में बेची गई 2,65,225 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 21.01 फीसदी की वृद्धि है। यह वित्त वर्ष 2024 में बजाज पल्सर और होंडा शाइन को भारी अंतर से पछाड़कर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल भी रही है।

बजाज ऑटो अपडेटेड पल्सर रेंज के साथ वापस एक्शन में है और बिक्री संख्या को देखते हुए ऐसा लगता है कि इसने इसके पक्ष में काम किया है। बजाज पल्सर 1,44,809 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 1,15,371 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 25.52 फीसदी की वृद्धि है। हाल ही में बजाज ने पल्सर NS400Z को भी लॉन्च किया है।

2024 bajaj pulsar n250-9

S.No. मॉडल अप्रैल 2024 अप्रैल 2023 YoY%
1 हीरो स्प्लेंडर 3,20,959 2,65,225 21.01
2 बजाज पल्सर 1,44,809 1,15,371 25.52
3 होंडा शाइन 1,42,751 89,261 59.93
4 हीरो HF डीलक्स 97,048 78,700 23.31
5 टीवीएस रेडर 51,098 31,491 62.26
6 टीवीएस अपाचे 45,520 38,148 19.32
7 बजाज प्लेटिना 44,054 46,322 -4.90
8 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 29,476 26,781 10.06
9 होंडा यूनिकॉर्न 25,889 0
10 हीरो पैशन 25,751 3,620 611.35
Total 9,27,355 6,94,919 33.45

सूची में तीसरे नंबर पर होंडा शाइन है और इसकी अप्रैल 2023 में बेची गई 89,261 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 1,42,751 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 59.93 फीसदी की वृद्धि है। चौथे स्थान पर हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डीलक्स रही, जो भारत में एक और लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल है। पिछले महीने इसकी 97,048 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2023 में बेची गई 78,700 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 23.31 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं टीवीएस रेडर 51,098 यूनिट और अपाचे 45,520 यूनिट एक-दूसरे के ठीक पीछे हैं, दोनों ने बिक्री में क्रमशः 62.26 फीसदी और 19.32 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की है। दिलचस्प बात यह है कि यह रेडर द्वारा दर्ज की गई सबसे अधिक मासिक बिक्री थी। दोपहिया वाहन निर्माता ने आईसीई और इलेक्ट्रिक स्कूटरों की अपनी श्रृंखला के लिए इतालवी बाजारों को शामिल करने के लिए अपनी वैश्विक बिक्री का भी विस्तार किया है।

classic 350-3

वहीं बजाज प्लेटिना की बिक्री अप्रैल 2024 में 4.90 फीसदी कम होकर 44,054 यूनिट की रही है, जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 46,322 यूनिट की बिक्री हुई थी। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 29,476 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है और इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 10.06 फीसदी की वृद्धि हुई है। होंडा यूनिकॉर्न की पिछले महीने 25,889 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं हीरो पैशन की मांग में अप्रैल 2024 में वृद्धि देखी गई है, जिसकी बिक्री अप्रैल 2023 में बेची गई मात्र 3,620 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 611.35 फीसदी बढ़कर 25,751 यूनिट रही है।