भारत में 2021 में लॉन्च हुई टॉप 10 मोटरसाइकिलें – पल्सर 250, रेडर 125, क्लासिक 350

bajaj pulsar n250 & f250

यहाँ उन 10 नई मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2021 में भारतीय बाजार में विभिन्न दोपहिया निर्माताओं द्वारा लॉन्च किया गया है

मोटरसाइकिलों की बिक्री के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है और यहाँ कम्यूटर रेंज से लेकर सुपरबाइक तक की रेंज में मोटरसाइकिलों की एक लंबी सीरीज की पेशकश की जाती है। 2021 भी नई मोटरसाइकिलों के लिए काफी अच्छा साल रहा और निर्माताओं ने देश में कई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया था। यहाँ उन टॉप 10 मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2021 में भारत में लॉन्च किया गया है।

1. हीरो एचएफ100

भारत में हीरो एचएफ100 को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया था, जो कि मूलरूप से एचएफ डीलक्स का एक किफायती वर्जन है। यह मोटरसाइकिल 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 8.02 पीएस की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसकी कीमत 50,900 रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

2. टीवीएस रेडर 125

टीवीएस मोटर कंपनी ने सितंबर में 2021 में रेडर 125 के साथ 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बार फिर से प्रवेश किया था और यह बाइक 124.8 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 11.38 पीएस की पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी कीमत 77,500 रूपए से लेकर 85,469 रूपए तक रखी गई है।

3. यामाहा एफजेड-एक्स

यामाहा ने जून 2021 में एफजेड-एक्स को लॉन्च किया था, जो कि एक रेट्रो मोटरसाइकिल है और यह FZ-Fi पर आधारित है। यह बाइक 149 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 12.4 पीएस की पावर और 13.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 1.24 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

4. नई केटीएम आरसी125/ आरसी200

केटीएम ने अक्टूबर 2021 में आरसी125 और आरसी200 के नए जेनरेशन को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत क्रमशः 1.82 लाख रूपए और 2.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई आरसी125 बाइक 124.71 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 15 एचपी की पावर और 12 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि दूसरी ओर आरसी200 मॉडल 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फोर-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है, जो 25 बीएचपी की पावर और 19.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

5. यामाहा आर15 वी4/ आर15एम

यामाहा ने सितंबर 2021 में यामाहा आर15 वी4 और आर15एम मोटरसाइकिल को भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत क्रमशः 1,67,800 रूपए और 1,77,800 रूपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। दोनों ही मोटरसाइकिलें एक ही 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 18.3 बीएचपी की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वीवीए से लैस इंजन को स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

6. होंडा सीबी200एक्स

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने अगस्त 2021 में सीबी200एक्स को भी लॉन्च किया था और यह एडवेंचर बाइक मूलतः होंडा हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है। यह मोटरसाइकिल 184.4 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 16.5 पीएस की पावर और 15.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका सस्पेंशन सेटअप भी हॉर्नेट 2.0 जैसा ही है, लेकिन इसमें बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस और राइडिंग एर्गोनॉमिक्स अलग हैं। वर्तमान में होंडा सीबी200एक्स की कीमत 1.44 लाख (एक्स-शोरूम) है।

7. हीरो एक्सपल्स 200 4वी

हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2021 में अपनी एंट्री लेवल एडवेंचर टूरिंग बाइक के एक्सपल्स 2004V वर्जन को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.28 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है। इसे पावर देने के लिए 199.6 सीसी, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 19.1 पीएस की पावर और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

8. बजाज पल्सर एन250/एफ250

2021 में बजाज पल्सर 250 ट्विन्स सबसे आकर्षक बाइक लॉन्च में से एक थी और इन्हें अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। एन250 मूलतः स्ट्रीट फाइटर बाइक है, जबकि एफ250 फेयर्ड वर्जन है। दोनों बाइक एक ही प्लेटफार्म पर आधारित हैं और 249.07 सीसी, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हैं। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 21.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एन250 की कीमत 1.38 लाख रूपए है, जबकि पल्सर F250 की कीमत 1.40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

9. होंडा सीबी350 आरएस

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी प्रमुख 350 सीसी बाइक हाइनेस सीबी350 पर आधारित होंडा सीबी350 आरएस को फरवरी 2020 में लॉन्च किया था, जो कि हाइनेस का स्क्रैम्बलर वर्जन है। ये दोनों मोटरसाइकिलें एक ही 348.36 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हैं, जो कि 21.07 पीएस की पावर और 30 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है और होंडा सीबी350 आरएस की कीमत 1.96 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

10. नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 के नए जेनरेशन को 1 सितंबर 2021 को लॉन्च किया था और अब यह ब्रांड के नए J प्लेटफार्म पर आधारित है। नई क्लासिक 350 बाइक 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, ओएचसी इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। नई क्सासिक 350 की कीमत 1.84 लाख रूपए से लेकर 2.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तक है।