सितंबर 2022 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिलें – स्प्लेंडर, पल्सर, अपाचे, क्लासिक 350

pulsar 250

हीरो स्पलेंडर सितंबर 2022 में कुल मिलाकर 2,90,649 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही है, जो सिंतबर 2021 में बेचीं गई 2,77,296 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 4.82 फीसदी  की वृद्धि है

फेस्टिव सीजन के दौरान मोटरसाइकिलों की खूब बिक्री हुई है और लगभग सभी मोटरसाइकिलों ने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। पिछले महीने टॉप 10 में शामिल रहीं मोटरसाइकिलों की कुल मिलाकर 8,88,855 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सिंतबर 2021 में बेची गई 7,94,613 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11.86 प्रतिशत की वृद्धि है।

हीरो स्पलेंडर सितंबर 2022 में एक बार फिर अपने सेगमेंट में हावी रही है और कुल मिलाकर 2,90,649 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही है। इसके मुकाबले सिंतबर 2021 में स्पलेंडर की कुल 2,77,296 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 4.82 फीसदी की वृद्धि है। वहीं होंडा सीबी शाइन 1,45,193 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जो सिंतबर 2021 में बेची गई 1,42,386 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 1.97 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसी प्रकार बजाज पल्सर सीरीज की सिंतबर 2022 में कुल 1,05,003 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सिंतबर 2021 में बेची गई 57,974 यूनिट के मुकाबले 81.82 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं हीरो के दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद एचएफ डीलक्स की सितंबर 2021 में बेची गई 1,34,539 यूनिट से घटकर केवल 93,596 यूनिट ही रह गई है, जो कि सालाना आधार पर 30.43 फीसदी की गिरावट है।

Hero-Splendor-Plus-XTEC-pearl-white

टॉप 10 मोटरसाइकिलें सितंबर 2022 सितंबर 2021
1. हीरो स्प्लेंडर (4.82%) 2,90,649 2,77,296
2. होंडा सीबी शाइन (1.97%) 1,45,193 1,42,386
3. बजाज पल्सर (81.12%) 1,05,003 57,974
4. हीरो एचएफ डीलक्स (-30.43%) 93,596 1,34,539
5. बजाज प्लेटिना(-11.15%) 73,354 82,559
6. टीवीएस अपाचे(5.64%) 42,954 40,661
7. हीरो ग्लैमर (42.43%) 38,266 26,866
8. होंडा यूनिकॉर्न 160 ( 2501.51%) 36,161 1,390
9. हीरो पैशन (110.04%) 36,108 17,191
10. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (100.50%) 27,571 13,751

वहीं बजाज प्लेटिना की पिछले महीने कुल मिलाकर 73,354 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 82,559 यूनिट की तुलना में 11.15 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं अपाचे सीरीज टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रेंज है। इसकी पिछले महीने 42,954 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सितंबर 2021 में बेची गई 40,661 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 5.64 फीसदी की वृद्धि है।

पिछले महीने हीरो ग्लैमर भी सूची में सातवाँ स्थान बनाने में कामयाब हुई है और 38,266 यूनिट की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 42.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि सितंबर 2021 में इसकी 26,866 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं होंडा यूनिकॉर्न 160 की सितंबर 2021 में सिर्फ 1,390 यूनिट ही बिकी थी, जबकि सिंतंबर 2022 में इसकी 36,161 यूनिट की आश्चर्यजनक बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 2501.51 प्रतिशत की वृद्धि है।

classic 350-3सूची में हीरो पैशन भी 36,108 यूनिट के साथ जगह बनाने में कामयाब हुई है, जो सितंबर 2021 में बेची गई 17,191 यूनिट की तुलना में 110.04 फीसदी की वृद्धि है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी 27,571 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में शामिल रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में बेची गई 13,751 यूनिट की तुलना में 100 फीसदी की वृद्धि है।