नवंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिलें – स्प्लेंडर, पल्सर, अपाचे, क्लासिक 350

hero splendor-4

नवंबर 2021 में हीरो स्प्लेंडर 1,92,490 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में  सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है

सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के कारण पिछला महीना ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए निराशाजनक रहा और मोटरसाइकिल सेगमेंट इससे अलग नहीं रहा। नवंबर 2021 में टॉप 10 मोटरसाइकिल में शामिल रहे वाहनों की कुल मिलाकर 5,73,681 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 8,18,606 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29.92 प्रतिशत की गिरावट है।

हालाँकि बिक्री मे गिरावट के बाद भी हीरो स्प्लेंडर ने मोटरसाइकिल सेगमेंट का नेतृत्व करना जारी रखा है और यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2021 में स्पलेंडर की 1,92,490 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 2,48,398 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 22.51 प्रतिशत की गिरावट है।

टॉप 10 की सूची में होंडा सीबी शाइन को 83,622 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 94,413 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11.43 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि आमतौर पर दूसरे स्थान पाने वाली हीरो एचएफ डीलक्स 76,149 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 1,79,426 यूनिट के मुकाबले 57.56 प्रतिशत की गिरावट है।bajaj pulsar n250 & f250

नवंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिलें नवंबर 2021 नवंबर 2020
1. हीरो स्प्लेंडर (-22.51%) 1,92,490 2,48,398
2. होंडा सीबी शाइन (-11.43%) 83,622 94,413
3. हीरो एचएफ डीलक्स (-57.56%) 76,149 1,79,426
4. बजाज पल्सर (-40.98%) 61,913 1,04,904
5. बजाज प्लेटिना (45.88%) 60,646 41,572
6. टीवीएस अपाचे (-31.16%) 28,608 41,557
7. हीरो ग्लैमर (-45.11%) 21,901 39,899
8. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (-50.24%) 19,601 39,391
9. होंडा यूनिकॉर्न 15,555
10. बजाज सीटी 100 (-54.57%) 13,196 29,046

इसी तरह बजाज पल्सर की 61,913 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 1,04,904 यूनिट के मुकाबले 40.98 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि बजाज प्लेटिना 60,646 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 की सूची में शामिल रही इकलौती ऐसी बाइक रही, जिसे अपनी बिक्री में 45.88 फीसदी की वृद्धि देखी है, क्योंकि नवंबर 2020 में प्लेटिना की 41,572 यूनिट की बिक्री हुई थी।

नवंबर 2021 में टीवीएस अपाचे की 28,608 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 41,557 यूनिट के मुकाबले 31.16 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि हीरो ग्लैमर की पिछले महीने 21,901 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 39,899 यूनिट के मुकाबले 45.11 प्रतिशत की गिरावट है।2021 Royal Enfield Classic 350इसी तरह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की पिछले महीने 19,601 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नंवबर 2020 में बेची गई 39,391 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 50.24 प्रतिशत की गिरावट है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के नए जेनरेशन को लॉन्च किया है, लेकिन इसकी बिक्री के आकड़ों से स्पष्ट है कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति का असर इसके बिक्री पर भी पड़ा है।

सूची में नौवां स्थान होंडा यूनिकॉर्न को 15,555 यूनिट के साथ मिला है, जबकि बजाज सीटी 100 की पिछले महीने 13,196 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके मुकाबले बजाज सीटी की पिछले साल के इसी महीने यानि नवंबर 2020 में 29,046 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार 54.57 प्रतिशत की गिरावट है।