अगस्त 2021 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिलें – स्प्लेंडर, पल्सर, अपाचे, क्लासिक 350

pulsar-125-3.jpg

हीरो स्पलेंडर अगस्त 2021 में 2,41,703 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है

अगस्त 2021 में हीरो मोटो कॉर्प की स्पलेंडर ने एक बार फिर से लिस्ट का नेतृत्व जारी रखा है और यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। अगस्त 2021 में हीरो स्पलेंडर की 2,41,703 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में यानि अगस्त 2020 में बेची गई 2,32,201 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 4.09 प्रतिशत की वृद्धि है। हाल ही में हीरो ने अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल रेंज की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है, जो कि मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 3,000 रूपए तक हो सकती है।

सूची में दूसरे स्थान पर इस बार एचएफ डीलक्स नहीं बल्कि होंडा सीबी शाइन रही। इस कम्यूटर बाइक की अगस्त 2021 में 22.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,29,926 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2020 में इसकी 1,06,133 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं एचएफ डीलक्स की बिक्री में 35.33 प्रतिशत की गिरावट हुई है और अगस्त 2021 में इसकी 1,14,575 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 1,77,168 यूनिट की बिक्री हुई थी।

कुछ महीने पहले ही हीरो मोटोकॉर्प ने अधिक किफायती एडिशन एचएफ 100 को एचएफ रेंज में जोड़ा है जिसकी कीमत 49,800 रुपये है। वहीं बजाज पल्सर की अगस्त 2021 में केवल 66,107 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 87,202 यूनिट का था। इस तरह पल्सर रेंज की बिक्री में सालाना आधार पर 24.19 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि प्लेटिना की बिक्री में वृद्धि दर्ज हुई है।Hero Splendor-2

टॉप 10 मोटरसाइकिलें अगस्त 2021 अगस्त 2020
1. हीरो स्प्लेंडर (4%) 2,41,703 2,32,301
2. हौंडा CB शाइन (22.4%) 1,29,926 1,06,133
3. हीरो HF डीलक्स (-35.3%) 1,14,575 1,77,168
4. बजाज पल्सर (-24.1%) 66,107 87,202
5. बजाज प्लेटिना (40.5%) 56,615 40,294
6. बजाज CT100 (-23.7%) 26,578 34,863
7. हीरो ग्लैमर (-56.2%) 23,747 54,315
8. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (-32.5%) 23,453 34,791
9. टीवीएस अपाचे (-51%) 16,423 33,540
10. हीरो पैशन (-71.7%) 14,812 52,471

बजाज प्लेटिना की अगस्त 2021 में 56,615 यूनिट बेची गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 40,294 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 40.50 फीसदी की वृद्धि है। वहीं बजाज सीटी 100 की अगस्त 2021 में 26,578 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 34,863 यूनिट के मुकाबले 23.76 प्रतिशत की गिरावट है।

अगस्त 2021 में हीरो ग्लैमर की बिक्री 23,747 यूनिट रही, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 54,315 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 56.28 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं रॉयल एनफील्ड 350 की अगस्त 2021 में 23,453 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 34,791 यूनिट के मुकाबले 32.59 फीसदी की गिरावट है। हाल ही में कंपनी ने क्लासिक 350 के नए जेनरेशन को पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 1.84 लाख रूपए है।apache rtr180सूची में अगला स्थान टीवीएस अपाचे को 16,423 यूनिट की बिक्री के साथ मिला है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 33,540 यूनिट के मुकाबले 51.03 फीसदी की गिरावट है। हाल ही में कंपनी ने टीवीएस रेडर 125 को 77,750 रूपए (एक्स शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है। सूची में सबसे आखिरी पायदान पर हीरो पैशन 14,812 यूनिट की बिक्री के साथ रही, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 52,471 यूनिट के मुकाबले 71.77 फीसदी की गिरावट है।