मई 2022 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिलें – स्प्लेंडर, शाइन, पल्सर, क्लासिक, अपाचे

classic 350-3

मई 2022 में हीरो स्प्लेंडर 2,62,249 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है, जो मई 2021 में बेची गई 1,00,435 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 161.1 फीसदी की वृद्धि है

मई 2022 के महीने में हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर एक बार फिर से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। मई 2021 में इसकी 1,00,435 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं मई 2022 में यह बढ़कर 2,62,249 यूनिट हो गई है। इस तरह हीरो स्पलेंडर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 161.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

इसी तरह हीरो एचएफ डीलक्स पिछले महीने देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी है। एचएफ डीलक्स की  मई 2022 में 1,27,330 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि मई 2021 में इसी अवधि के दौरान इसकी 42,118 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 17.9 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं होंडा सीबी शाइन मई 2022 में 1,19,765 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही है।

इसके मुकाबले मई 2021 में सीबी शाइन की 14,666 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 716.6 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं अत्यधिक लोकप्रिय बजाज पल्सर सीरीज मई 2022 में 69,241 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है, जबकि मई 2021 में यह आंकड़ा 39,625 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 74.7 फीसदी की वृद्धि है।

Hero splendor plus xtec

टॉप 10 मॉडल मई 2022 मई 2021
1. हीरो स्प्लेंडर (161.1%) 2,62,249 1,00,435
2. हीरो एचएफ डीलक्स (17.9%) 1,27,330 42,118
3. होंडा सीबी शाइन (716.6%) 1,19,765 14,666
4. बजाज पल्सर (74.7%) 69,241 39,625
5. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (224.2%) 29,959 9,239
6. हीरो ग्लैमर (287.8%) 28,363 7,313
7. टीवीएस अपाचे (36%) 27,044 19,885
8. बजाज प्लेटिना (55.2%) 17,336 11,164
9. यामाहा एफजेड (400.9%) 15,068 3,008
10. टीवीएस स्पोर्ट (71.1%) 11,818 6,905

बता दें कि पिछले साल के अंत में बजाज ने F250 और N250 को पेश किया था, जबकि अब जल्द ही N160 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बजाज भारत में पल्सर 125 और पल्सर 150 के भी नए जेनरेशन को पेश करने की तैयारी कर रही है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की मई 2021 में 9,239 यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि मई 2022 में इसकी 29,959 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 224.2 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसी प्रकार हीरो ने पिछले महीने ग्लैमर की कुल 28,363 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 7,313 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 287.8 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टीवीएस अपाचे की मई 2021 में 19,885 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मई 2022 में बढ़कर 27,044 यूनिट हो गई है। इस तरह अपाचे ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

bajaj pulsar 250-3इसी प्रकार बजाज प्लेटिना की मई 2022 में कुल मिलाकर 17,336 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मई 2021 में बेची गई 11,164 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 55.2 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं यामाहा FZ और टीवीएस स्पोर्ट क्रमशः 15,068 यूनिट और 11,818 यूनिट के साथ नौवें और दसवें स्थान पर रही हैं। इनकी बिक्री में क्रमशः 400.9 प्रतिशत और 71.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।