मई 2021 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिल – स्प्लेंडर, पल्सर, अपाचे, सीबी शाइन

2021 TVS Apache RTR 160 4V

मई 2021 में हीरो स्प्लेंडर 1,00,435 यूनिट के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, हालांकि अप्रैल 2021 में बेची गई 1,93,508 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 48.10 प्रतिशत की गिरावट हुई है

देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस का असर ऑटोमोबाइल उद्योग पर साफ तौर पर देखा जा सकता है और इसके कारण केवल वाहनों का प्रोडक्शन ही नहीं बल्कि बिक्री भी प्रभावित हुई है। विभिन्न कंपनियों ने टॉप 10 में शामिल रहे मोटरसाइकिलों की 2,59,028 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अप्रैल 2021 में 5,45,143 यूनिट थी। मई में टीवीएस स्पोर्ट को अपवाद के तौर पर छोड़ दें तो सभी मोटरसाइकिलों की बिक्री में मासिक आधार पर गिरावट दर्ज की गई है।

हालांकि मई 2021 में हीरो स्प्लेंडर ने लिस्ट का नेतृत्व जारी रखा और 1 लाख यूनिट की बिक्री को पार करने वाली एकमात्र मोटरसाइकिल रही। मई 2021 में स्प्लेंडर की 1,00,435 यूनिट बेची गई हैं, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 1,93,508 यूनिट के मुकाबले 48.10 प्रतिशत की गिरावट है। स्प्लेंडर के अलावा किसी और मोटरसाइकिल ने 50,000 यूनिट की बिक्री के आकड़ों को पार नहीं किया है।

सूची में दूसरा स्थान हीरो एचएफ डीलक्स को 42,118 यूनिट के साथ मिला, जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 71,294 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह डीलक्स की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। अप्रैल 2021 में पल्सर की बिक्री 66,586 यूनिट थी, जो कि मई में लगभग 40 फीसदी गिरकर केवल 39,625 यूनिट रह गई। इस तरह बजाज पल्सर की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है।

मई 2021 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिल मई 2021 की बिक्री अप्रैल 2021 की बिक्री
1. हीरो स्प्लेंडर (-48.1%) 1,00,435 1,93,508
2. हीरो HF डीलक्स (-40.9%) 42,118 71,294
3. बजाज पल्सर (-40.4%) 39,625 66,586
4. टीवीएस अपाचे (-32.5%) 19,885 29,458
5. होंडा CB शाइन (-81.5%) 14,666 79,416
6. बजाज प्लेटिना (-68.5%) 11,164 35,467
7. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (-60.3%) 9,239 23,298
8. बजाज सीटी100 (-50.8%) 7,678 15,619
9. हीरो ग्लैमर (-69%) 7,313 23,627
10. टीवीएस स्पोर्ट (0.5%) 6,905 6,870

बिक्री के मामले में टीवीएस अपाचे चौथे नंबर पर रही, जिसकी मई 2021 में 19,885 यूनिट बेची गई। इसके मुकाबले कंपनी ने अप्रैल में 29,458 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 32.50 प्रतिशत की गिरावट है। टीवीएस मोटर्स जल्द ही भारत में नई 2021 अपाचे RR310 को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके पहले इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है।

मई 2021 में होंडा सीबी शाइन की बिक्री में सबसे ज्यादा 81.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि अप्रैल 2021 में इसकी 79,416 यूनिट बेचीं गई थी, वहीं मई 2021 में यह आंकड़ा केवल 14,666 यूनिट का था। बजाज प्लेटिना की बिक्री में भी 68.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है और अप्रैल 2021 के 35,467 यूनिट के मुकाबले मई 2021 में इसकी केवल 11,164 यूनिट की बिक्री हुई थी।

वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बिक्री में मासिक आधार पर 60.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। मई 2021 में क्लासिक 350 की केवल 9,239 यूनिट बेची गई, जबकि इसके मुकाबले अप्रैल 2021 में इसकी 23,298 यूनिट की बिक्री हुई थी। बजाज सीटी100 और हीरो ग्लैमर की बिक्री में भी क्रमशः 50.84 प्रतिशत और 69.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिनकी क्रमशः 7,678 और 7,313 यूनिट बेची गई है। हालांकि मई 2021 में टीवीएस स्पोर्ट की बिक्री में 0.51 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज हुई है और इसकी 6,905 यूनिट बेची गई है, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 6,870 यूनिट का था।