अगस्त 2023 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिलें – स्प्लेंडर, शाइन, पल्सर, रेडर, पैशन, क्लासिक 350

bajaj pulsar RS200-2

अगस्त 2023 में हीरो स्पलेंडर कुल मिलाकर 2,89,930 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 मोटरसाइकिलों की सूची में शीर्ष पर रही है

भारतीय बाजार में पिछले महीनें टॉप 10 मोटरसाइकिलों की कुल मिलाकर 8,12,423 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 7,95,362 यूनिट का था। इस तरह इनकी बिक्री में सालाना आधार पर 2.15 फीसदी की वृद्धि हुई है। हर बार की तरह इस बार भी टॉप 10 मोटरसाइकिलों की बिक्री का नेतृत्व हीरो स्प्लेंडर ने किया है।

पिछले महीनें हीरो स्प्लेंडर की कुल मिलाकर 1.37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,89,930 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2022 में इसकी 2,86,007 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं होंडा शाइन ने 1,48,712 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है, जो कि सालाना आधार पर 23.78 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है। पिछले साल की समान अवधि में इसकी 1,20,139 यूनिट की बिक्री हुई थी।

हालाँकि बजाज पल्सर की 6.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल मिलाकर 90,685 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं अगस्त 2022 में इसकी 97,135 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं हीरो एचएफ डीलक्स ने अपनी बिक्री में 1.08 प्रतिशत की वृद्धि देखी है और इसकी कुल 73,006 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं टीवीएस रेडर की 111.20 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 42,375 यूनिट की बिक्री हुई है।

TVS-Raider-Super-Squad-Edition-3.jpg

टॉप 10 मोटरसाइकिलें अगस्त 2023 अगस्त 2023
1. हीरो स्पलेंडर (1.37%) 2,89,930 2,86,007
2. होंडा शाइन (23.78%) 1,48,712 1,20,139
3. बजाज पल्सर (-6.64%) 90,685 97,135
4. हीरो एचएफ डीलक्स (1.08%) 73,006 72,224
5. टीवीएस रेडर (111.20%) 42,375 20,064
6. बजाज प्लेटिना (-59.30%) 40,693 99,987
7. हीरो पैशन (35.15%) 38,043 28,149
8. होंडा यूनिकॉर्न (25.64%) 31,473 25,051
9. हीरो ग्लैमर (13.67%) 31,388 27,613
10. क्लासिक 350 (37.51%) 26,118 18,993

बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक प्लेटिना बाइक की बिक्री में 59.30 प्रतिशत की गिरावट हुई है। अगस्त 2022 में बेची गई 99,987 यूनिट के मुकाबले पिछले महीनें इसकी केवल 40,693 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प की पैशन ने अपनी बिक्री में 35.15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और इसकी कुल 38,043 यूनिट की बिक्री हुई है।

इन दिनों होंडा यूनिकॉर्न की बिक्री फिर से पटरी पर आती दिख रही है और पिछले महीनें 25.64 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इसकी कुल मिलाकर 31,473 यूनिट बिकी हैं। इसी प्रकार हीरो ग्लैमर की 13.67 फीसदी की वृद्धि के साथ 31,388 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2022 में इसकी 27,613 यूनिट की बिक्री हुई थी।

classic 350-3

वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को सूची में अंतिम स्थान मिला है और इसकी 37.51 फीसदी की वृद्धि के साथ कुल मिलाकर 26,118 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं अगस्त 2022 में इसकी 18,993 यूनिट की बिक्री हुई थी।