अप्रैल 2021 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिल – स्प्लेंडर, सीबी शाइन, पल्सर, अपाचे

Bajaj Pulsar NS 125-5

अप्रैल 2021 में 1,93,508 यूनिट के साथ हीरो स्पलेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही और इसकी बिक्री में मासिक आधार पर 31 फीसदी की गिरावट हुई है

हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल 2021 के महीने में अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर की 1,93,508 यूनिट की बिक्री की है, जो कि लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। वहीं स्पलेंडर की बिक्री मार्च 2021 के दौरान 2,80,090 यूनिट थी, जो मासिक आधार पर 31 फीसदी की गिरावट है।

अप्रैल 2021 की अवधि के दौरान होंडा सीबी शाइन की 79,416 यूनिट की बिक्री हुई और इसके साथ यह भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 1,17,943 यूनिट का था, जो कि मासिक आधार पर 32.67 फीसदी की गिरावट है।

वहीं लिस्ट में तीसरा स्थान हीरो की एक और एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को 71,294 यूनिट के साथ मिला, जबकि मार्च 2021 में इसकी 1,44,505 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 50.66 फीसदी की गिरावट है। बजाज पल्सर लिस्ट में चौथे स्थान पर रही और इसकी 66,586 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 75,999 यूनिट का था, जो कि मासिक आधार पर 12.39 फीसदी की गिरावट है।

Hero Splendor-2

टॉप 10 मोटरसाइकिल अप्रैल 2021 मार्च 2021
1. हीरो स्प्लेंडर (-30.91%) 1,93,508 2,80,090
2. होंडा सीबी शाइन (-32.67%) 79,416 1,17,943
3. हीरो एचएफ डीलक्स (-50.66%) 71,294 1,44,505
4. बजाज पल्सर (-12.39%) 66,586 75,999
5. बजाज प्लेटिना (-48.62%) 35,467 69,025
6. टीवीएस अपाचे (-11.17%) 29,458 33,162
7. हीरो ग्लैमर (-27.01%) 23,627 32,371
8. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (-26.49%) 23,298 31,694
9. हीरो पैसन (-41.74%) 17,748 30,464
10. होंडा यूनिकार्न (-28.55%) 16,602 23,235

वहीं बजाज प्लेटिना 35,467 यूनिट के साथ लिस्ट में पाँचवे स्थान पर रही, जबकि मार्च 2021 में इसकी 69,025 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 48.62 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं अगला स्थान टीवीएस अपाचे को मिला है और इसकी 29,458 यूनिट बेचीं गई है, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 33,162 यूनिट का था, जो कि मासिक आधार पर 11.17 फीसदी की गिरावट है।

इसी तरह हीरो ग्लैमर की बिक्री में 27 फीसदी की गिरावट आई है और अप्रैल 2021 में इसकी 23,627 यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 32,371 यूनिट का था। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की अप्रैल में 23,298 यूनिट बेची गई है, जबकि मार्च 2021 में इसकी 31,694 यूनिट बेची गई थी, जो कि मासिक आधार पर 26.49 फीसदी की गिरावट है।

Royal Enfield Classic 350

वहीं हीरो पैसन की 41 फीसदी की गिरावट के साथ 17,748 यूनिट बेची गई, जबकि मार्च 2021 इसकी 30,464 यूनिट की बिक्री हुई थी। लिस्ट में सबसे आखिरी स्थान होंडा यूनिकार्न को 28 फीसदी की गिरावट और 16,602 यूनिट के साथ मिला, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 23,235 यूनिट का था। इस तरह टॉप 10 में शामिल रही सभी मोटरसाइकिलों ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर गिरावट देखी है।