अक्टूबर 2020 के टॉप 10 मोटरसाइकिल- Splendor, Pulsar से Classic 350 तक

Hero-Splendor-Black-And-Accent-Edition-5

अक्टूबर 2020 में कुल मिलाकर 11,54,518 यूनिट मोटरसाइकिल बेची गई थी, जो कि अक्टूबर 2019 की तुलना में 24 फीसदी ज्यादा है

मोटरसाइकिल की बिक्री के लिहाज अक्टूबर 2020 का महीना शानदार रहा है और सभी कंपनियों ने कुल मिलाकर 11,54,518 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की है, जो कि पिछले साल अक्टूबर 2019 में बेची गई 9,24,908 यूनिट के मुकाबले करीब 24 फीसदी ज्यादा है। इस तरह अक्टूबर 2020 में कुल मिलाकर 2,29,610 ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है।

बिक्री की लिस्ट में हमेशा की तरह हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाजी मारने में सफल रही है, जिसकी 3,15,798 यूनिट बेची गई है। य़ह बिक्री पिछले साल के 2,64,137 यूनिट से 19.56 प्रतिशत से ज्यादा है। बिक्री की लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प की एक अन्य बाइक एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) ने 2,33,061 यूनिट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

अक्टूबर 2020 में हीरो एचएफ डीलक्स की बिक्री में 25.47 प्रतिशत की वृद्दि हुई, क्योंकि पिछले साल समान महीने में यह संख्या 1,85,751 यूनिट थी। इसी तरह बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) की बिक्री में 44.72 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसकी 95,509 यूनिट के मुकाबले 1,38,218 यूनिट बेची गई है, जो कि सालाना आधार पर करीब 45 फीसदी की वृद्धि है।

Bajaj Pulsar 125 Split Seat

लिस्ट में होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) 1,18,547 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है, पिछले साल यह संख्या 87,743 यूनिट थी, जो कि सालाना आधार पर 35 फीसदी की वृद्धि है, जबकि पांचवा स्थान हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) को 78,439 यूनिट के साथ मिला जो कि पिछले साल 40,896 यूनिट थी और यह 91 फीसदी की वृद्धि है।

अक्टूबर 2020 में हीरो पैसन (Hero Passion) की बिक्री 64 फीसदी की वृद्धि के साथ 75,540 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 45,928 यूनिट था, जबकि बजाज प्लेटिया (Bajaj Platina) को 60,967 यूनिट के साथ सांतवां स्थान मिला, हालांकि इस बाइक की बिक्री में  13 पीसदी की गिरावट देखी गई, जो कि पिछले साल समान अवधि में 70,466 यूनिट था।

RE Classic 350

बजाज सीटी रेंज (Bajaj CT) भी 51,052 यूनिट के साथ अपना स्थान बनाने में कामयाब रही, लेकिन बिक्री में 17 फीसदी की गिरावट है, जो कि पिछले साल इसकी 61,483 यूनिट बेची गई थी। अक्टूबर 2020 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) की 41,953 यूनिट 8 फीसदी के बेची गई, जो कि पिछली बार 38,936 यूनिट था, जबकि टीवीएस अपाचे रेंज (TVS Apache) की बिक्री 34,059 के मुकाबले 40,943 यूनिट बिकी जो 20 फीसदी की वृद्धि है।