नवंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 टू-व्हीलर – Splendor, Activa, Pulsar, Jupiter

Hero Splendor

नवंबर 2020 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जहाँ पहले की तरह ही इस बार भी हीरो स्पलेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनकर उभरी है

नवंबर 2020 में दोपहिया निर्माताओं के लिए अक्टूबर 2020 की तरह ही शानदार रहा है और इसमें लगभग 15 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। विभिन्न निर्माताओं ने नवंबर 2020 में कुल मिलाकर 11,27,261 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 9,78,634 यूनिट थी। हालांकि चालू वित्त वर्ष की छमाही के लिहाज से बिक्री में भले गिरावट देखी गई है, लेकिन फेस्टिव सीजन की बिक्री सकारात्मक रही है।

नवंबर में म़ॉडल वाइज दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) की पिछले महीने 2,48,398 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल के 2,23,289 यूनिट की तुलना में करीब 11.25 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह स्पलेंडर की बाजार में हिस्सेदारी 22.04 प्रतिशत रही है।

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की 20.03 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी रही और इसने 2,25,822 यूनिट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 2,12,164 यूनिट की थी, जिसमे 6.44 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। लिस्ट में तीसरा स्थान हीरो HF डीलक्स (Hero HF Deluxe) को 12 फीसदी वृद्धि के साथ प्राप्त हुआ। कंपनी ने इस बाइक की 1,79,426 यूनिट बेची जो कि पिछले साल 1,59,544 यूनिट थी।

Most Sold Two Wheelers (YoY) Sales In November 2020 Sales In November 2019
1. Hero Splendor (11.25%) 2,48,398 2,23,289
2. Honda Activa (6.44%) 2,25,822 2,12,164
3. Hero HF Deluxe (12.46%) 1,79,426 1,59,544
4. Bajaj Pulsar (53.66%) 1,04,904 68,268
5. Honda CB Shine (25.64%) 94,413 75,144
6. TVS XL (22.94%) 70,750 57,550
7. TVS Jupiter (52.72%) 62,626 41,007
8. Hero Passion (36.04%) 53,768 39,525
9. Suzuki Access (-7.22%) 45,582 49,128
10. Bajaj Platina (-21.58%) 41,572 53,015

इसके बाद बजाज ने पल्सर (Bajaj Pulsar) सीरीज की 1,04,904 यूनिट बेची जिसमे 54 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की गई। बजाज पल्सर की पिछले साल इसी अवधि में 68,268 यूनिट बेची गई थी। लिस्ट में पाँचवा स्थान होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) को 26 फीसदी वृद्धि के तहत 94,413 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ, जो कि पिछले साल 75,144 यूनिट थी।

टीवीएस मोटर्स ने नवंबर 2020 में टीवीएस एक्सएल (TVS XL) की 70,750 यूनिट 23 फीसदी वृद्धि के साथ बेची, जो कि पिछले साल 57,550 यूनिट थी। इसी तरह टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) की 62,626 यूनिट 53 फीसदी की वृद्धि के साथ बेची गई जो कि पिछले साल 41,007 यूनिट थी।

हीरो मोटोक़ॉर्प ने टॉप 10 की लिस्ट में एक बार फिर से हीरो पैशन (Hero Passion) के साथ वापसी की और इसकी 53,768 यूनिट की बिक्री हुई जिसमे 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल यह 39,525 यूनिट थी। नौवें नंबर पर सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) 45,582 यूनिट के साथ रही, जबकि बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) को 41,572 यूनिट के साथ सबसे आखिरी स्थान प्राप्त हुआ।