जनवरी 2021 की बिक्री में टॉप 10 SUVs – Creta, Sonet, Nexon, Magnite

2020 Hyundai Creta

जनवरी 2021 की बिक्री में हुंडई क्रेटा और वेन्यू क्रमशः 78 और लगभग 75 प्रतिशत वृद्धि दर के साथ शीर्ष दो स्थान पर रहे

हुंडई निश्चित रूप से अपने यात्री यूवी रेंज में फिर से चमक रही है क्योंकि क्रेटा और वेन्यू हर महीने अच्छी बिक्री कर रहे हैं और कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। जनवरी 2021 में भी दोनों एसयूवी ने अपने-अपने सेगमेंट का नेतृत्व किया। क्रेटा पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी जबकि वेन्यू दूसरे स्थान पर रही।

दूसरी जनरेशन हुंडई क्रेटा मार्च 2020 से बिक्री पर है और इसने किआ सेल्टोस को बिक्री के मामले में पीछे किया है। देश में पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ने CY2021 में अपनी गति को जारी रखा और जनवरी 2020 में 6,900 यूनिट  की तुलना में इसकी 12,284 यूनिट की बिक्री हुई और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 78.02 प्रतिशत की प्रशंसनीय वृद्धि हुई है।

वहीं हुंडई वेन्यू की 2020 में 6,733 यूनिट के मुकाबले जनवरी 2021 में इसकी 11,779 यूनिट की बिक्री हुई और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 74.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं तीसरा स्थान मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा को मिला और इसकी 10,613 यूनिट की बिक्री हुई जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 10,134 यूनिट का था और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 4.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है

sonet vs venue

Top 10 SUVs (YoY) January Sales 2021 January 2020 Sales
1. Hyundai Creta (78.02%) 12,284 6,900
2. Hyundai Venue (74.94%) 11,779 6,733
3. Maruti Vitara Brezza (4.82%) 10,623 10,134
4. Kia Seltos (-34.20%) 9,869 15,000
5. Kia Sonet 8,859
6. Tata Nexon (143.19%) 8,225 3,382
7. Mahindra XUV300 (37.26%) 4,612 3,360
8. Mahindra Scorpio (-23.23%) 4,081 5,316
9. Toyota Urban Cruiser 3,075
10. Nissan Magnite  3,011

सेल्टोस को जनवरी 2021 में 34.20 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ चौथा स्थान मिला और इसकी पिछले महीने 9,869 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,000 यूनिट का था। सोनेट की पिछले महीने 8,859 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों में से एक टाटा नेक्सॉन ने अपनी मासिक उच्चतम बिक्री दर्ज की है।

इस एसयूवी की 8,225 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 3,382 यूनिट का था, इसकी बिक्री में 143.19 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। नेक्सॉन ने जनवरी 2021 में बिक्री चार्ट में एसयूवी के बीच सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की। वहीं जनवरी 2021 में एक्सयूवी 300 की बिक्री 4,612 यूनिट रही जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 3,360 का था।

Tata Nexon

इसकी बिक्री में भी सालाना आधार पर 37.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इसकी बड़ी सिबलिंग स्कॉर्पियो की बिक्री में 23.23 प्रतिशत की गिरावट हुई और लिस्ट में आठवें स्थान पर रही। एसयूवी ने जनवरी 2021 में 5,316 यूनिट के मुकाबले 4,081 यूनिट की बिक्री की है। वहीं टोयोटा अर्बन क्रूजर को 3,075 यूनिट के साथ नौवां स्थान मिला जबकि हाल में लॉंच हुई मैगनाइट 3,011 यूनिट के साथ दसवां स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही।