जनवरी 2021 की बिक्री में टॉप 10 सेडान – Dzire, Amaze, Aura, City, Rapid

2020 Honda City-9

जनवरी 2021 में होंडा अमेज, हुंडई औरा और होंडा सिटी के मुकाबले मारुति सुजुकी डिजायर 15,125 यूनिट के साथ इस सूची में सबसे ऊपर रही

हाल के वर्षों में सेडान सेगमेंट की लोकप्रियता में कमी आई है और इनकी बिक्री भी काफी कम हुई है, लेकिन साल 2021 के पहले महीने में यानि जनवरी 2021 में हुई सेडान की बिक्री की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि इस सेगमेंट के लिए अच्छे संकेत हैं। यहाँ कुछ एक कारों के अलावा कईयों की बिक्री में भी भारी वृद्धि दर्ज की गई है।

मारूति सुजुकी डिजायर ने इस सेगमेंट का नेतृत्व करना जारी रखा है। मारूति सुजुकी ने जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) की 15,125 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी समय अवधि में 22,406 यूनिट थी। हालांकि यह कुल मिलाकर 32 प्रतिशत की गिरावट है, लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि डिजाय़र जनवरी में एकमात्र ऐसी सेडान रही, जिसकी बिक्री पाँच अंको में हुई है।

भारत में डिजायर की मुख्य प्रतिद्वंद्वी होंडा अमेज़ (Honda Amaze) की 2020 में इसी अवधि के दौरान 3,160 यूनिट बेची गई थी, जो कि इस साल बढ़कर 5,477 यूनिट हो गई है, जो कि सालाना आधार पर 73 प्रतिशत की सराहनीय वृद्धि रही। यह मॉडल इस वक्त होंडा के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी है। लिस्ट में हुंडई एक्सेंट/औरा (Hyundai Xcent/Aura) को 37 प्रतिशत की गिरावट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

Maruti Dzire-2

Top 10 Most Sold Sedans (YoY) January 2021 Sales January 2020 Sales
1. Maruti Suzuki Dzire (-32%) 15,125 22,406
2. Honda Amaze (73%) 5,477 3,160
3. Hyundai Xcent/Aura (-37%) 4,183 6,691
4. Honda City (112%) 3,667 1,734
5. Tata Tigor (127%) 2,025 891
6. Hyundai Verna (109%) 2,000 957
7. Maruti Suzuki Ciaz (61%) 1,347 835
8. Ford Aspire (-43.43%) 293 518
9. Skoda Rapid (-68.46%) 257 815
10. Skoda Superb (69.11%) 230 136

हुंडई ने इस सेडान की जनवरी में 4,183 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 6,691 यूनिट थी। इसके बाद होंडा सिटी (Honda City) की बिक्री में 112 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई, इसकी 3,667 यूनिट की बिक्री हुई। पिछले साल इसी अवधि में होंडा सिटी की केवल 1,734 यूनिट बेची गई थी। इसी तरह टाटा टिगोर (Tata Tigor) की बिक्री में भी 127 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

टाटा मोटर्स ने जनवरी 2021 में टाटा टिगोर की 2,025 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल केवल 891 यूनिट थी। हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) भी 109 प्रतिशत की वृद्धि के साथ छठां स्थान पाने में सफल रही है और कंपनी ने इसकी 2,000 यूनिट बेची, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में यह 957 यूनिट थी, जो कि सालाना आधार पर 109 फीसदी की वृद्धि है।

Hyundai Verna

लिस्ट में मारुति सुजुकी सियाज़ (Maruti Suzuki Ciaz) को 61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सांतवां स्थान प्राप्त हुआ। मारूति ने इस कार की 1,347 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 835 यूनिट थी। इसके बाद फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) की 293 यूनिट, स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) की 257 यूनिट और स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) की 230 यूनिट बेची गई है।