जनवरी 2021 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर –  Activa, Jupiter, Access, Ntorq, Dio

suzuki-burgman-bs6-2

जनवरी 2021 की बिक्री में होंडा एक्टिवा ने टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, होंडा डियो और टीवीएस एनटॉर्क के मुकाबले चार्ट में अपना पहला स्थान जारी रखा है

जनवरी 2021 में स्कूटर सेगमेंट की बिक्री में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने अपना पहला स्थान जारी रखा है। यह स्कूटर कंपनी के लिए लगभग दो दशक से टॉप सेलिंग प्रोडक्ट बना हुआ है। होंडा एक्टिवा की पिछले महीने कुल मिलाकर 2,11,660 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2020 में इसी अवधि में 2,34,749 यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि सालाना आधार पर इसमें  9.84 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

इसी तरह टीवीएस के लिए बेस्ट सेलिंग स्कूटर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) ने अपना दूसरा स्थान जारी रखा है। कंपनी ने पिछले महीने इस स्कूटर की 51,952 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 28,689 यूनिट थी और यह सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि है।

लिस्ट में सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) को 16.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। कंपनी ने इस स्कूटर की पिछले महीने 45,475 यूनिट बेची है, जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 54,595 यूनिट का था। वहीं होंडा डियो (Honda Dio) की बिक्री में 11 फीसदी गिरावट देखी गई है।

Honda Activa 6G 20 years edition-2

Top 10 Most Sold Scooters (YoY) January 2021 Sales January 2020 Sales
1. Honda Activa (-9.84%) 2,11,660 2,34,749
2. TVS Jupiter (34.28%) 51,952 28,689
3. Suzuki Access (-16.70%) 45,475 54,595
4. Honda Dio (-11%) 28,914 32,651
5. TVS Ntorq (35%) 27,766 20,638
6. Hero Pleasure (339%) 18,603 4,239
7. Yamaha Ray (371%) 10,504 2,232
8. Hero Destini 125 (2307%) 9,484 394
9. Suzuki Burgman Street (1350%) 8,743 603
10. Yamaha Fascino (-28%) 8,416 11,647

होंडा ने जनवरी 2021 में डियो की 28,914 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल इस दौरान 32,651 यूनिट थी, जबकि अगला स्थान टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) को 35 फीसदी की वृद्धि के साथ प्राप्त हुआ। कंपनी ने इस स्कूटर की 27,766 यूनिट बेचीं है, जो कि पिछले साल 20,638 यूनिट थी। हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) की बिक्री में 339 प्रतिशत का भारी उछाल देखा गया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी में प्लेजर की 18,603 यूनिट की बिक्री की है, जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा केवल 4,239 यूनिट का था। यामाहा रे (Yamaha Ray) ने भी अपनी बिक्री में 371 फीसदी का भारी उछाल देखा है और पिछले साल के 2,232 यूनिट के मुकाबले इस साल 10,504 यूनिट की बिक्री हुई है।

Hero Destini

हीरो डेस्टिनी (Hero Destini 125) की बिक्री में 2307 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज हुई है और जनवरी 2021 में इस स्कूटर की 9,484 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल सिर्फ 394 यूनिट थी। अगला स्थान सुजुकी स्ट्रीट बर्गमैन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street) को 8,743 यूनिट के साथ मिला, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा केवल 603 यूनिट का था। हालांकि यामाहा fascino (Yamaha Fascino) की बिक्री में 28 फीसदी की गिरावट हुई है और इसकी 8,416 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 11,647 यूनिट का था।