दिसंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर – Activa, Access, Jupiter, Ntorq

Honda Activa

दिसंबर 2020 में भारत में स्कूटर की बिक्री में सालाना आधार पर 8.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है वहीं होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर रहा और इसकी 1,34,077 यूनिट्स की बिक्री 1.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ हुई

दिसंबर 2020 में टॉप 10 स्कूटर की बिक्री की लिस्ट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) एक बार फिर से पहले नंबर पर रही। नियमित अपडेट और संशोधन के कारण यह स्कूटर कई सालों से भारत में मौजूद है और इसने अपना वर्स्चव जारी रखा है। दिसंबर 2020 में एक्टिवा की बाजार में करीब 44 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही और दिसंबर 2019 के 1,31,899 यूनिट की तुलना में इसकी बिक्री बढ़कर 1,34,077 यूनिट रही।

टॉप 10 की लिस्ट में शामिल अधिकांश स्कूटरों ने अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है और इस बार सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) को बिक्री के मामले में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इस स्कूटर की बिक्री में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में इसकी 40,154 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2019 की इसी अवधि में 37,495 यूनिट थी। इस तरह स्कूटर की 2,659 ज्यादा यूनिट बेची गई हैं।

लिस्ट में तीसरा स्थान टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) को 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मिला है और इसकी 38,435 यूनिट की बिक्री हुई। कंपनी ने इसके पहले दिसंबर 2019 में इस स्कूटर की 36,184 यूनिट बेची थी। इसी तरह टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) की बिक्री में भी दिसंबर 2020 में 22 फीसदी की वृद्धि देखी गई और कंपनी ने दिसंबर 2019 के 21,026 यूनिट के मुकाबले 25,692 यूनिट की बिक्री की है।

Tvs Ntorq Raceedition 1

Model December 2020 Sales December 2019 Sales
1. Honda Activa (1.6%) 1,34,077 1,31,899
2. Suzuki Access (7%) 40,154 37,495
3. TVS Jupiter (6.2%) 38,435 36,184
4. TVS Ntorq (22.1%) 25,692 21,026
5. Honda Dio (7.3%) 22,025 20,516
6. Hero Pleasure (67.5%) 19,090 11,391
7. Yamaha Ray (96.2%) 8,690 4,428
8. Yamaha Fascino (-24.4%) 6,180 8,181
9. Hero Destini (70.8%) 5,789 3,388
10. TVS Pep+ (-37.2%) 4,481 7,135

होंडा डियो (Honda Dio) की बिक्री में 7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है और कंपनी ने इसकी 22,025 यूनिट की बिक्री की है। इसके पहले दिसंबर 2019 में इस स्कूटर की 20,516 यूनिट बेची गई थी, जबकि हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) में भी 68 प्रतिशत का भारी उछाल देखा गया है। हीरो मोटोक़ॉर्प ने इस स्कूटर की 19,090 यूनिट को दिसंबर 2020 में बेचा है, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा केवल 11,391 यूनिट का था। लिस्ट में यामाहा Ray (Yamaha Ray) भी 96 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ सांतवां स्थान बनाने में कामयाब रहा।

कंपनी ने दिसंबर 2020 में इस स्कूटर की 8,690 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 4,428 यूनिट का था। हालांकि यामाहा fascino (Yamaha Fascino) की बिक्री में 24 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जो कि दिसंबर 2019 के 8,181 यूनिट के मुकाबले केवल 6,180 यूनिट ही रही।

Hero Destini

लिस्ट में नौवें नंबर पर हीरो डेस्टिनी (Hero Destini) रही और इसकी बिक्री में 71 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। दिसंबर 2020 में इसकी 5,789 यूनिट की बिक्री हुई जबकि दिसंबर में यह आंकड़ा 3,388 यूनिट का था। सबसे आखरी पायदान पर स्थिति टीवीएस स्कूटी पेप प्लस (TVS Scooty Pep+) को मिली और इसकी 4,481 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि दिसंबर 2019  में यह आंकड़ा 7,135 यूनिट का था। इसकी बिक्री में 37 फीसदी की गिरावट देखी गई है।