दिसंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 Motorcycles – Splendor, Pulsar, Classic 350

Royal-Enfield-Classic-350

दिसंबर 2020 में टॉप 10 मोटरसाइकिल की बिक्री में हीरो की चार मोटरसाइकिलें शामिल थीं, स्प्लेंडर को पहला स्थान प्राप्त हुआ जबकि HF डीलक्स दूसरे और बजाज पल्सर सीरीज तीसरे स्थान पर रही

भारत में मोटरसाइकिल सेगमेंट में बेहतर रिकवरी दर्ज हुई है, जिसका अंदाजा टॉप 10 मोटरसाइकिलों की बिक्री वाली लिस्ट को देखकर लगाया जा सकता है। दिसंबर 2020 में टॉप 10 मोटरसाइकिल बिक्री में 8.35% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि दिसंबर 2019 में बेची गई 5,85,291 यूनिट के मुकाबले 6,34,141 यूनिट रही।

दिसंबर 2020 में बेची गई सबसे ज्यादा बिक्री वाली मोटरसाइकिल की बात करें तो हीरो स्पेलेंडर (Hero Splendor) पहले स्थान पर रही और कंपनी ने 1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इस मोटरसाइकिल की 1,94,930 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2019 में 1,93,726 यूनिट थी।

इसी तरह हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) को दूसरा स्थान 2 फीसदी की वृद्धि के साथ मिला। हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2020 में इस मोटरसाइकिल की 1,41,168 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2019 में 1,38,951 यूनिट थी। इन दिनों बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) रेंज की लोकप्रियता में भारी वृद्धि देखी जा रही है, जिसकी बिक्री खूब बढ़ रही है।

2021 Pulsar 220F

Most Sold Bikes (YoY) December 2020 Sales Dec 2019 Sales
1. Hero Splendor (1%) 1,94,930 1,93,726
2. Hero HF Deluxe (2%) 1,41,168 1,38,951
3. Bajaj Pulsar (48%) 75,421 50,931
4. Honda CB Shine (10%) 56,003 51,066
5. RE Classic 350 (35%) 39,321 29,121
6. Hero Passion (36%) 36,624 26,960
7. Bajaj Platina (-14%) 30,740 35,914
8. TVS Apache (31%) 26,535 20,302
9. Hero Glamour (-33%) 19,238 28,606
10. Yamaha FZ (46%) 14,161 9,714

बजाज ऑटो ने दिसंबर 2020 में पल्सर रेंज (Bajaj Pulsar) की बिक्री में 48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 75,421 यूनिट की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा केवल 50,931 यूनिट का था। लिस्ट में चौथा स्थान होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) को 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मिला, जिसकी 51,066 यूनिट के मुकाबले 56,003 यूनिट की बिक्री हुई।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) 35 फीसदी की वृद्धि के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही और कंपनी ने इसकी दिसंबर 2019 के 29,121 यूनिट के मुकाबले 39,321 यूनिट की बिक्री की है। हीरो मोटोकॉर्प को अपनी प्रमुख बाइक हीरो पैसन (Hero Passion) को बीएस6 अपडेट के कारण फायदा मिला है और इसकी बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है।

TVS Apache RTR

दिसंबर 2020 में पैसन की बिक्री में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि 36,624 यूनिट रही, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 26,960 यूनिट का था। हालांकि बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) की बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और इसकी 30,740 यूनिट बेची गई, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 35,914 यूनिट का था, जबकि टीवीएस अपाचे रेंज (TVS Apache) की बिक्री में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है और इसकी 26,535 यूनिट बेची गई, जो कि 2019 में 20,302 यूनिट थी।

हालांकि हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) की बिक्री में 33 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो कि दिसंबर 2020 में 19,238 यूनिट थी, जबकि दिसंबर 2019 में आंकड़ा 28,606 यूनिट का था। वहीं यामाहा FZ (Yamaha FZ) की बिक्री में 46 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और इसकी 14,161 यूनिट बेची गई, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा केवल 9,714 यूनिट का था।