सितम्बर 2020 की बिक्री में टॉप 10 Mid-Size SUV – Hyundai Creta सबसे ऊपर

Creta vs seltos vs troc

सितंबर 2020 की बिक्री में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लगभग 33% की वृद्धि हुई है और हुंडई क्रेटा को पहला स्थान मिला है

भारत में नई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था और यह सितम्बर 2020 में बिक्री में लगातार चौथे महीने नम्बर 1 एसयूवी बनकर उभरी है। सितम्बर 2020 में हुंडई ने इस रैडिकल लुक वाली मिड-प्रीमियम क्रॉसओवर क्रेटा की 12,325 यूनिट्स की शानदार बिक्री की है।

हुंडई क्रेटा के बाद इसी प्लेटफार्म पर आधारित किआ सेल्टोस (Kia Seltos) ने भी बिक्री में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और 17% की सालाना वृद्धि के साथ इस एसयूवी की 9,079 यूनिट की बिक्री हुई है। अपने लाइफ सायकल के अंतिम स्टेज में चल रही महिंद्रा स्कॉर्पियो आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और सितम्बर 2020 में इस कार की 3,527 यूनिट बेची गई।

बिक्री की लिस्ट में स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) तीसरे नम्बर पर रही, जबकि एमजी हेक्टर (MG Hector) ने 2,410 यूनिट के साथ 8% की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की। यह गिरावट हेल्थ क्राइसिस और भारत व चीन के बीच सीमा पर चल रहे विवाद के कारण आपूर्ति में में बाधा के कारण आई है।

2020 Hyundai Creta3

Model (+/-%) September 2020 Sales September 2019 Sales
1. Hyundai Creta (86%) 12,325 6,641
2. Kia Seltos (17%) 9,079 7,754
3. Mahindra Scorpio (-2%) 3,527 3,600
4. MG Hector (-8%) 2,410 2,608
5. Maruti S-Cross (102%) 2,098 1,040
6. Tata Harrier (87%) 1,755 941
7. Mahindra XUV 500 (-47%) 595 1,120
8. Jeep Compass (-8%) 554 603
9. Volkswagen T-Roc 233 0
10. Renault Duster (-76%) 133 544

लॉन्च के बाद यह पहला मौका है, जब हेक्टर की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है, जबकि मारुति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गयी थी और इसकी 2,098 यूनिट की बिक्री हुई है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि सालाना आधार पर इस कार की बिक्री में 100% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज हुई, लिस्ट में यह पांचवे नंबर पर है।

इसके अलावा साल की शुरूआत में टाटा हैरियर (Harrier) को अपग्रेड करने का सीधा फायदा टाटा मोटर्स को मिला है और सितम्बर 2020 में इसकी 1,755 यूनिट बेची गई। मई 2019 के बाद से हैरियर की यह बिक्री सबसे ज्यादा है, जो कि 1,779 यूनिट थी। एक पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ, हैरियर आखिरकार अपनी लड़ाई को निकट भविष्य में लोकप्रिय हेक्टर तक ले जा सकता है।

Maruti s-cross petrol

महिंद्रा XUV500 (Mahindra XUV500) भी अब अपने सिबलिंग के साथ-साथ अपने लाइफ के अंतिम चरण में है और 47% की गिरावट के साथ इसकी केवल 595 यूनिट बेची गई। इस कार का नया जेनरेशन अगले साल लॉन्च होने वाला है, जबकि जीप कम्पास (Jeep Compass) की बिक्री में 8% की गिरावट आयी है और इसकी 554 यूनिट की बिक्री हुई है। फॉक्सवैगन टी-ऱॉक (VW T-ROC) की बिक्री 233 यूनिट रही।

रेनो डस्टर (Renault Duster) अपने नए 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पेश करने के बावजूद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और इसकी केवल 133 यूनिट बिकी, जबकि यह अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली मॉडल है। इस ब्रिगेड में एमजी ईजेडएस (MG eZS) की 127 यूनिट्स, निसान किक्स (Nissan Kicks) की 58 यूनिट्स और हुंडई कोना (Hyundai Kona) की 29 यूनिट की बिक्री हुई है।