अक्टूबर 2020 की टॉप 10 कारें – Swift, Baleno, Creta, i10 से Dzire तक

2020 Hyundai Creta5

मारुति सुजुकी स्विफ्ट अक्टूबर 2020 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसकी 24,589 यूनिट बेची गई

अक्टूबर 2020 का महीना भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए शुभ संकेत रहा है और फेस्टिव सीज़न में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री हुई है। अक्टूबर 2020 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हुंडई (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और किआ मोटर्स (Kia) के मुकाबले बिक्री में अपना दबदबा जारी रखा है और एक ही महीने में अपने सबसे ज्यादा बिक्री की रिकॉर्ड बनाया है।

उम्मीद के मुताबिक मारुति सुजुकी की 8 कारें टॉप 10 में शामिल रही और मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift) कॉम्पैक्ट हैचबैक कुल 24,589 यूनिट के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने कार रही। इसके बाद दूसरा स्थान मारूति बलेनो (Maruti Baleno) ने 21,971 यूनिट के साथ प्राप्त किया है।

लिस्ट में तीसरा स्थान मारूति वैगन आर (Maruti Wagon R) को 18,700 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ, जबकि मारूति ऑल्टो (Maruti Alto) 17,850 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान मारूति डिजायर (Maruti Dzire) 17,675 यूनिट के सात पांचवां स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह हुंडई ने लिस्ट में 6वें स्थान पर प्रवेश किया और अपनी एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) 14,023 यूनिट के साथ एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बरकरार रखा। लिस्ट में सातवें स्थान पर भी हुंडई रही और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) 14,000 यूनिट बेची गई।

1.Maruti Swift 24,589
2. Maruti Baleno 21,971
3. Maruti Wagon R 18,700
4. Maruti Alto 17,850
5. Maruti Dzire 17,675
6. Hyundai Creta 14,023
7. Hyundai Grand i10 Nios 14,000
8. Maruti Suzuki Eeco 13,309
9. Maruti Suzuki Vitara Brezza 12,087
Maruti Suzuki S-Presso 10,612

 

मारूति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) की अक्टूबर 2020 में 13,309 यूनिट बेची गई, जो कि आठवें स्थान पर रही, जबकि मारूति सुजुकी विचारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) 12,087 यूनिट के साथ नौवें नम्बर पर रही। लिस्ट में मारूति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) 10,612 यूनिट के साथ दसवें स्थान पर रही।

इसके अलावा भारत में किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन की भी शानदार यूनिट्स की बिक्री हुई है, लेकिन ये कारें टॉप 10 में अपना स्थान बनाने में कामयाब नहीं हुई। कंपनियों को उम्मीद है कि नवम्बर में दीवाली के दौरान कारों की बिक्री में और भी इजाफा होगा।