नवंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 कारें – Swift, Sonet, Creta, Ertiga, i10

Kia Sonet compact suv

नवंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 कारों में मारुति सुजुकी के 7 मॉडल शामिल थे जबकि हुंडई क्रेटा और ग्रैंड आई 10 निओस दो हुंडई कारें भी शामिल रहीं

नवंबर 2020 के महीने में अधिकांश बड़े निर्माताओं ने सालाना आधार पर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है और भारत में कुल मिलाकर 2,86,476 यूनिट पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की गई है। यह बिक्री सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत की वृद्धि है, जिसका सबसे बड़ा श्रेय फेस्टिव सीजन की बिक्री को भी दिया जा सकता है।

नवंबर 2020 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी बिक्री में 2.4 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है, जबकि हुंडई, टाटा, किआ और महिंद्रा भी प्रशंसनीय आकड़े दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजुकी ने नवंबर में बाजार में 47.4 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी प्राप्त की है और टॉप 10 में इसकी 7 कारें शामिल रही।

इतना ही नहीं टॉप 10 की लिस्ट में टॉप 5 पर मारूति सुजुकी का ही दबदबा रहा है और स्विफ्ट हैचबैक (Maruti Suzuki Swift) 19,314 यूनिट की बिक्री के साथ नवंबर 2020 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। पिछले साल स्विफ्ट की 18,498 यूनिट बेची गई थी। इस तरह स्विफ्ट की बिक्री में 4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

maruti swift

Top 10 Cars (YoY) November 2020 Sales November 2019 Sales
1. Maruti Suzuki Swift (-4%) 18,498 19,314
2. Maruti Suzuki Baleno (-1%) 17,872 18,047
3. Maruti Suzuki Wagon R (11%) 16,256 14,650
4. Maruti Suzuki Alto (2%) 15,321 15,086
5. Maruti Suzuki Dzire (-23%) 13,536 17,659
6. Hyundai Creta (80%) 12,017 6,684
7. Kia Sonet (%) 11,417   –
8. Maruti Suzuki Eeco (10%) 11,183 10,162
9. Hyundai Grand i10 (7%) 10,936 10,186
10 Maruti Suzuki Ertiga (27%) 9,557 7,537

दूसरा स्थान मारूति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) को 1 फीसदी की नकारात्मक गिरावट के साथ प्राप्त हुई और मारूति सुजुकी ने नवबंर 2020 में इस कार की 17,872 यूनिट की बिक्री की, जो कि पिछले साल 18,047 यूनिट थी। इसी तरह वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) को 16,256 यूनिट के साथ तीसरा स्थान मिला, इसकी पिछले साल 14,650 यूनिट की बिक्री हुई थी और इसमें करीब 11 फीसदी की वृद्धि हुई है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) ने 2 फीसदी की वृद्धि के साथ 15,321 यूनिट की बिक्री की जो कि पिछले साल 15,086 यूनिट थी। लिस्ट में पाँचवा स्थान मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) को 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ मिला। नवंबर में इस कार की 13,536 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 17,659 यूनिट था।

2020 Hyundai Creta6

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की बिक्री में 80 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, पिछले साल 6,684 यूनिट के मुकाबले इस साल क्रेटा की 12,017 यूनिट बेची गई, जिससे स्पष्ट है कि क्रेटा की नई जेनरेशन ने अपना शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा है, जबकि हाल ही लॉन्च हुई किआ सोनेट (Kia Sonet) भी आश्चर्यजनक रूप से 11,417 यूनिट की बिक्री के साथ सांतवां स्थान बनाने में कामयाब रही है।

लिस्ट में  मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) की बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई और कंपनी ने 11,183 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल 10,162 यूनिट थी। इसी तरह हुंडई ग्रैंड i10 (Hyundai Grand i10) की 7 फीसदी वृद्धि के साथ 10,936 यूनिट बेचने में सफल रही, जबकि मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) की 9,557 यूनिट 27 फीसदी की वृद्धि के साथ बेची गई, जो कि पिछले साल 7,537 यूनिट थी।