मार्च 2021 की बिक्री में टॉप 10 कारें – Swift, Baleno, Wagon R, Creta, Venue

2021-Maruti-Swift-2.jpg

मार्च 2021 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनकर उभरी है और इसकी 21,714 यूनिट की बिक्री हुई है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के अंतिम महीने में बिक्री के मामले में अपना दबदबा जारी रखा है और 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में मारूति के 7 मॉडल शामिल रहे। कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक मारूति सुजुकी स्विफ्ट फरवरी 2021 की तरह ही मार्च 2021 में भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

दरअसल पिछले महीने ही इस कार को मामूली अपडेट के साथ लॉन्च किया गया था, जहाँ इसे तीन नए ड्यूल टोन कलर स्कीम और अन्य अपडेट मिले हैं, जिसकी मदद से इस लोकप्रिय हैचबैक की मार्च 2021 में 21,714 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि 2020 में इसी अवधि में यह आंकड़ा 8,575 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 153 प्रतिशत की भारी वृद्धि है।

इसी तरह मारूति सुजुकी बलेनो मार्च 2021 में 21,217 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान यह आंकड़ा 11,406 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 86 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं मारूति वैगन आर की 105 फीसदी की वृद्धि के साथ 18,757 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2020 में केवल इसकी 9,151 यूनिट की बिक्री हुई थी।

hyundai Creta

Top 10 Cars (YoY) March 2021 Sales March 2020 Sales
1. Swift (153%) 21,714 8,575
2. Baleno (86%) 21,217 11,406
3. Wagon R (105%) 18,757 9,151
4. Alto (61%) 17,401 10,829
5. Creta (88%) 12,640 6,706
6. Eeco (94%) 11,547 5,966
7. Dzire (109%) 11,434 5,476
8. Vitara Brezza (104%) 11,274 5,513
9. Grand i10 (157%) 11,020 4,293
10. Venue (75%) 10,722 6,127

लिस्ट में चौथा स्थान मारूति सुजुकी ऑल्टो को 61 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ मिला और इसकी 17,401 यूनिट बेची गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 10,829 यूनिट का था। पाँचवे स्थान पर हुंडई क्रेटा 12,640 यूनिट के साथ रही, जो कि सालाना आधार पर 88 फीसदी की वृद्धि है और पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 6,706 यूनिट का था।

लिस्ट में सातवां स्थान मारूति सुजुकी ईको को 94 फीसदी की वृद्धि के साथ मिला, जिसकी 11,547 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल मार्च में केवल 5,966 यूनिट थी। इसी तरह मारूति सुजुकी डिजायर की बिक्री में सालाना आधार पर 109 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और मार्च 2021 में इसकी 5,476 यूनिट की बिक्री हुई जबकि मार्च 2020 में यह आंकड़ा 11,434 यूनिट का था।

2020-vitara-brezza-customised-4-e1586504017476

लिस्ट में मारूति विटारा ब्रेजा को 104 फीसदी की वृद्धि के साथ आठवां स्थान मिला और इसकी 5,513 यूनिट के मुकाबले 11,274 यूनिट बेची गई, जबकि हुंडई ग्रैंड i10 की 157 फीसदी की वृद्धि के साथ 11,020 यूनिट की बिक्री हुई। लिस्ट में हुंडई वेन्यू को 75 फीसदी की वृद्धि के साथ दसवां स्थान मिला और इसकी 10,722 यूनिट बेची गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 6,127 यूनिट का था।