फरवरी 2021 की बिक्री में टॉप 10 कारें – Swift, Baleno, Creta, Venue, Brezza

2020 Hyundai Creta

फरवरी 2021 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, क्योंकि यह बलेनो, वैगन आर और ऑल्टो से आगे रही

भारतीय कार उद्योग ने फरवरी 2021 में 3,08,593 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो साल 2020 की इसी अवधि के दौरान 2,50,645 यूनिट थी। इस तरह कार बाजार में सालाना आधार पर 23.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है, जो कि शानदार है और हेल्थ क्राइसिस के बाद कार उद्योग जबरदस्त रिकवरी दर्ज कर रहा है।

फरवरी 2021 में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 47 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी प्राप्त की और मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। देश की इस सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने पिछले महीने स्विफ्ट की 20,264 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 18,696 यूनिट थी। इस तरह इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

टॉप 10 बिक्री लिस्ट का नेतृत्व स्पष्ट तौर पर मारूति सुजुकी ने किया है। मारूति बलेनो (Maruti Baleno) को टॉप 10 की लिस्ट में 21 फीसदी वृद्धि के साथ दूसरा स्थान मिला है। कंपनी ने इस कार की 20,070 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल 16,585 यूनिट थी। इसी तरह मारूति वैगन आऱ (Maruti Wagon R) को 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

Maruti-Suzuki-Baleno-rear-three-quarter

Top 10 Cars (YoY) Feb 2021 Sales Feb 2020 Sales
1. Maruti Swift (8%) 20,264 18,696
2. Maruti Baleno (21%) 20,070 16,585
3. Maruti Wagon R (3%) 18,728 18,235
4. Maruti Alto (-6%) 16,919 17,921
5. Hyundai Creta (1675%) 12,428 700
6. Maruti Dzire (63%) 11,901 7,296
7. Maruti Eeco (6%) 11,891 11,227
8. Maruti Vitara Brezza (69%) 11,585 6,866
9. Hyundai Venue (9%) 11,224 10,321
10. Hyundai Grand i10 Nios (-1%) 10,270 10,407

मारूति ने फरवरी 2021 में वैगनआर की 18,728 यूनिट बेचीं है, जो कि पिछले साल 18,235 यूनिट थी। लिस्ट में मारूति ऑल्टो (Maruti Alto) की 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,919 यूनिट बेची गई, जो कि फरवरी 2020 में 17,921 यूनिट थी, जबकि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की 12,428 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल केवल 700 यूनिट थी। इसमें 1675 फीसदी की वृद्धि हुई है।

अगला स्थान मारुति डिजायर (Maruti Dzire) सेडान को 63 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मिला, जो कि पिछले साल के 7,296 यूनिट के मुकाबले इस साल इसकी 11,901 यूनिट बेचीं गई। अगला स्थान मारुति ईको (Maruti Eeco) को 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मिला है और इसकी 11,891 यूनिट बेचीं गई, जो कि पिछले साल 11,227 यूनिट थी।

Maruti Dzire-2

मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) की बिक्री में 69 प्रतिशत की शानदार वृद्धि देखी गई है और इसकी 11,585 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके पहले फरवरी 2020 में इस कार की 6,866 यूनिट बेची गई थी। हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की 9 फीसदी की वृद्धि के साथ 11,224 यूनिट बेचीं गई, जो कि पिछले साल 10,321 यूनिट थी, जबकी हुंडई ग्रैंड i10 Nios (Hyundai Grand i10 Nios) की पिछले साल के 10,407 यूनिट के मुकाबले इस साल 10,270 यूनिट बेचीं गई, जो कि 1 फीसदी की गिरावट है।