दिसंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 कारें – Swift, Wagon R, Dzire, Creta, i10

hyundai-creta-vs-venue

दिसंबर 2020 की बिक्री में भारत की टॉप 10 कारों में 7 कारें मारूति सुजुकी हैं, जिसमें ऑल्टो, स्विफ्ट, बलेनो, वैगन आर और डिजायर आदि शामिल हैं

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड  (Maruti Suzuki India Limited) ने दिसंबर 2020 में कुल मिलाकर 1,40,754 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्धि है। दिसंबर 2020 में बेची गई टॉप10 कारों में भी मारूति सुजुकी की सात कारों का दबदबा रहा है और मारूति ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही।

मारूति सुजुकी ने दिसंबर 2020 में आल्टो की 18,140 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2019 में 15,489 यूनिट थी। इस तरह सालाना आधार पर ऑल्टो की बिक्री में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि मारूति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) ऑल्टो के मुकाबले केवल 9 यूनिट पीछे रही और इसकी 18,131 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि साल 2019 में 14,769 यूनिट थी। इसमें भी 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

दिसंबर 2020 में मारूति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) की कुल 18,030 यूनिट बेची गई, जो कि मात्र 2 प्रतिशत की नकारात्मक बिक्री वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि दिसंबर 2019 में यह संख्या 18,464 यूनिट थी। मारूति वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) की बिक्री 64 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17,684 यूनिट रही, जो कि दिसंबर 2019 में केवल 10,781 यूनिट थी।

maruti swift

Top 10 Cars (YoY) Dec 2020 Sales Dec 2019 Sales
1. Maruti Suzuki Alto (17%) 18,140 15,489
2. Maruti Suzuki Swift (23%) 18,131 14,769
3. Maruti Suzuki Baleno (-2%) 18,030 18,464
4. Maruti Suzuki Wagon R (64%) 17,684 10,781
5. Maruti Suzuki Dzire (-9%) 13,868 15,286
6. Hyundai Venue (29%) 12,313 9,521
7. Maruti Suzuki Vitara Brezza (-10%) 12,251 13,658
8. Maruti Suzuki Eeco (47%) 11,215 7,634
9. Hyundai Creta (58%) 10,592 6,713
10. Hyundai Nios (35%) 10,263 7,598

लिस्ट में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) को 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांचवां स्थान मिला, इसकी 13,868 यूनिट की बिक्री हुई। पिछले साल डिजायर की 15,286 यूनिट बेची गई थी, जबकि हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की बिक्री में 29% की वृद्धि दर्ज की गई और इसकी 12,313 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल 9,521 यूनिट थी।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) की बिक्री 10 प्रतिशत का गिरावट के साथ 12,251 यूनिट रही, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 13,658 यूनिट थी, जबकि मारुति सुजुकी ईको को लिस्ट में 11,215 यूनिट के साथ आठवां स्थान मिला। पिछले साल ईको की 7,634 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 47 फीसदी की वृद्धि है।

Hyundai Grandi10 Nios

लिस्ट में नौवां स्थान हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को 10,592 यूनिट के साथ मिला, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 6,713 यूनिट थी और इसमें 58 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। जबकि दसंवा स्थान हुंडई निओस (Hyundai Nios) को 10,263 यूनिट के साथ मिला है, जो कि पिछले साल के इसी अवधि में 7,598 यूनिट थी और इसमें 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।