जुलाई 2020 की टॉप 10 Bikes – Splendor से RE Classic 350 तक

Bajaj Pulsar 125 Split Seat

हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्प्लेंडर ने HF Deluxe और CB Shine के साथ बाइक सेगमेंट का नेतृत्व किया, स्प्लेंडर की पिछले साल जुलाई 2019 के 1,78,907 यूनिट्स के मुकाबले जुलाई 2020 में 2,13,413 यूनिट की बिक्री हुई

भारत में ऑटो उद्योग पटरी पर लौटता दिख रहा है और पिछले साल के 15,11,692 यूनिट के मुकाबले इस साल जुलाई 2020 में 12,81,354 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। हालांकि सालाना आधार पर यह 15 फीसदी की गिरावट है, लेकिन आर्थिक समस्याओं के बीच बाइक की यह बम्पर खरीद बहुत कुछ कहती है और आने वाले फेस्टिव सीजन में इसके और बढने की पूरी संभावना है।

हीरो मोटोकार्प (Hero Motocorp) की हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने जुलाई 2020 में कुल 2,13,413 यूनिट की बिक्री के साथ दोपहिया उद्योग का नेतृत्व किया, जो कि पिछले साल जुलाई 2019 में 1,78,907 यूनिट ही थी। इस तरह इस इस बाइक की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 54,000 यूनिट की वृद्धि हुई है।

हीरो की दूसरी बाइक एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) 1,54,142 य़ूनिट के साथ दूसरे नम्बर रही, जो कि पिछले साल 1,69,632 यूनिट थी। इसमें 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई 2020 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल होंडा सीबी साइन (Honda CB Shine) रही, जिसकी 88,969 यूनिट्स बिकी। इस बाइक की बिक्री में केवल 6 फीसदी की गिरावट आई, जो कि पिछले साल जुलाई में 94,559 यूनिटस थी।

Hero Splendor

Model July 2020 July 2019
Hero Splendor 2,13,413 1,78,907
Hero HF Deluxe 1,54,142 1,69,632
Honda CB Shine 88,969 94,559
Bajaj Pulsar 73,836 62,469
Hero Glamour 51,225 71,160
Hero Passion 44,377 43,439
Bajaj Platina 35,103 52,489
Bajaj CT 100 33,774 39,728
TVS Apache 33,664 25,094
RE Classic 350 25,534 29,439

बजाज ऑटो की लोकप्रिय पल्सर (Bajaj Pulsar) सीरीज की बिक्री पिछले साल के 73,836 यूनिट के मुकाबले इस साल 62,469 यूनिट हुई, जो कि चौथे स्थान पर रही। टॉप 10 बिक्री की लिस्ट में हीरो का एक और प्रोडक्ट हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) रहा, जिसकी जुलाई 2020 में 51,225 यूनिट बिकी। पिछले साल यह 71,160 यूनिट थी। इसमें 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

इसी तरह हीरो पैशन (Hero Passion) की 44,377 यूनिट बिकी, जो कि पिछले साल 43,439 यूनिट थी, इसमें 2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और इसे लिस्ट में छटवा स्थान मिला। बजाज ऑटो ने प्लेटिना (Bajaj Platina) की 35,450 यूनिट बेची, जो कि पिछले साल 52,489 यूनिट थी और इसमें 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Tvs apache rtr 2004v

लिस्ट में आंठवे स्थान पर Bajaj CT 100 रही, कंपनी ने जुलाई में इस बाइक की 33,774 यूनिट बेची, जो कि पिछले साल जुलाई 2020 में 774 39 यूनिट थी। वहीं अपाचे सीरीज ने जुलाई 2020 में कुल 33,664 इकाइयों की भागीदारी की, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 25,094 यूनिट का था। टॉप 10 बाइक्स की सूची में सबसे आखिरी पायदान पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (RE Classic 350) रही, जिसकी जुलाई 2020 में 25,534 बिकी, हालांकि पिछले साल यह आकड़ा 29,439 य़ूनिट का था, इसमें 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।