जनवरी 2021 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिल – Splendor, Pulsar, Apache, Unicorn

Bajaj-pulsar-vs-tvs-apache

हीरो स्प्लेंडर जनवरी 2021 में हीरो HF डीलक्स, होंडा सीबी शाइन और बजाज पल्सर से 1.26 फीसदी अधिक बिक्री के साथ शीर्ष पर रहा

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) जनवरी 2021 में 4,67,753 यूनिट्स की बिक्री करके एक बार फिर से भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनकर उभरी है, जबकि पिछले साल इसी दौरान यह आंकड़ा 4,88,069 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 4.2 फीसदी की नकारात्मक बिक्री रही। इस बिक्री के साथ हीरो ने बाजार में कुल मिलाकर 32.71 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्राप्त की है।

हीरो मोटोक़ॉर्प की बिक्री में जनवरी 2021 में हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor) ने आधे से भी ज्यादा का योगदान दिया है। कंपनी ने जनवरी में इस मोटरसाइकिल की 2,25,382 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी दौरान 2,22,578 यूनिट थी। इस तरह स्पलेंडर की बिक्री में सालाना आधार पर 1.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

हमेशा की तरह टॉप 10 की सूची में हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है और इस मोटरसाइकिल की 1,34,860 यूनिट की बिक्री की गई है, जो कि जनवरी 2020 में 1,91,875 यूनिट थी और इसमें  29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) ने 128.20 प्रतिशत की भारी वृद्दि के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

Hero Splendor-2

Top 10 Most Sold Bikes (YoY) January 2021 Sales January 2020 Sales
1. Hero Splendor (1.26%) 2,25,382 2,22,578
2. Hero HF Deluxe (-29.71%) 1,34,860 1,91,875
3. Honda CB Shine (128.20%) 1,16,222 50,931
4. Bajaj Pulsar (42.76%) 97,580 68,354
5. Hero Passion (60.42%) 43,162 26,905
6. RE Classic 350 (0.10%) 40,872 40,834
7. TVS Apache (23%) 28,456 23,157
8. Bajaj Platina (-29%) 27,131 38,054
9. Honda Unicorn 25,799    –
10. Hero Glamour (-44%) 22,681 40,318

होंडा ने जनवरी 2021 में इस मोटरसाइकिल की 1,16,222 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी समय 50,931 यूनिट थी, जबकि बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) ने जनवरी की बिक्री में 42.76 फीसदी की भारी उछाल देखी है। पल्सर सीरीज की जनवरी 2021 में 97,580 यूनिट बेची गई, वहीं जनवरी 2020 में यह संख्या 68,354 यूनिट की थी।

हीरो पैशन (Hero Passion) की 60.42 फीसदी वृद्धि के साथ 43,162 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 26,905 यूनिट थी, जबकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (RE Classic 350) की बिक्री स्थिर रही है। कंपनी ने केवल 0.10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इस मोटरसाइकिल की 40,872 यूनिट की बिक्री की जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 40,834 यूनिट का था।

2021 Pulsar 220F

टीवीएस अपाचे (TVS Apache) की 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जनवरी 2021 में 28,456 य़ूनिट की बिक्री हुई जबकि पिछले साल इसकी 23,157 यूनिट बेचीं गई थी, जबकि बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) की 27,131 यूनिट 29 फीसदी की गिरावट के साथ बेची गई, जो कि पिछले साल 38,054 यूनिट थी। लिस्ट में होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) को 25,799 यूनिट के साथ नौवां स्थान मिला, जबकि हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) की 22,681 यूनिट 44 प्रतिशत की गिरावट के साथ बेची गई, जो कि पिछले साल 40,318 यूनिट थी।