भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 10 एमपीवी – एर्टिगा, इनोवा, कार्निवल, वेलफायर

Maruti Ertiga

भारत में एमपीवी के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए निर्माताओं ने अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अधिक कारों को पेश किया है

भारत में माइलेज कार खरीददारी का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है और कुछ साल पहले की तुलना में वर्तमान में कारें न केवल क्लीनर बन गई हैं, बल्कि बहुत ज्यादा माइलेज भी देती हैं। माइलेज को सुरक्षा उपकरण, सुविधाओं और पॉवरट्रेन जैसे अन्य पहलुओं के समान महत्व दिया जाता है। खासकर ऐसे में वक्त में जब हाल के दिनों में फ्यूल की कीमतें आसमान छू रही हैं। हम इस लेख में आपको भारत में उपलब्ध 10 सबसे किफायती एमपीवी के बारे में बताने जा रहे हैः

1. डैटसन गो प्लस

डैटसन गो प्लस भारतीय बाजार की सबसे सस्ती एमपीवी है और वर्तमान में इसकी कीमत 4.25 से 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह एमपीवी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 68 पीएस की पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है। एमपीवी के साथ एक वैकल्पिक सीवीटी ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है, जबकि यह 19.02 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

BS6 DATSUN GO PLUS

2. मारुति सुजुकी एर्टिगा

मारुति सुजुकी एर्टिगा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है, और वर्तमान में इसकी कीमत 7.81 लाख रुपये से लेकर 10.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेची है। एर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है, और यह 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिशन के साथ उपलब्ध है। यह एमपीवी 19.01 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

3. मारुति सुजुकी एक्सएल6

मारुति सुजुकी एक्सएल6 मूल रूप से एर्टिगा का ज्यादा प्रीमियम एडिशन है और इसे मारुति सुजुकी के नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। यह 6-सीट लेआउट के साथ आती है और एर्टिगा की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह एमपीवी 19.01 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Renault Triber 1

4. रेनो ट्राइबर

ट्राइबर भारत में सबसे अधिक बिकने वाली रेनो कारों में से एक है और इसे वर्तमान में एकमात्र 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि 72 पीएस की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है। यह एमपीवी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 19 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

5. महिंद्रा मराज़ो

महिंद्रा मराज़ो को एक मात्र 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के साथ पेश किया गया है जो कि 300 न्यूटन मीटर के टार्क के साथ 123 पीएस की पावर उत्पन करती है। यह 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 17.31 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिंद्रा मराज़ो का उत्पादन बंद होगा।

6. महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो तकनीकी रूप से एक एसयूवी है, लेकिन इसकी सीटिंग लेआउट और उपयोगितावादी अपील के कारण इसे मल्टी परपज वाहन कहा जा सकता है। बोलेरो को 1.5-लीटर 3-सिलेंडर mHawk75 डीजल इंजन मिला है, जो कि 75 पीएस की पावर और 195 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह 16.7 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा करती है।

Mahindra Bolero-2

7. टायोटा वेलफायर

टोयोटा वेलफायर भारतीय बाजार में सबसे प्रीमियम एमपीवी में से एक है और वर्तमान में इसकी कीमत 87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वेलफायर 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो कि दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा है। यह यूनिट 198 पीएस की पावर और 235 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है, यह एमपीवी 16.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

8. मारुति सुजुकी ईको

मारुति सुजुकी ईको भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली वैन है और वाहन वर्तमान में 5-सीटर स्टैंडर्ड, 5-सीटर एसी, 5-सीटर एसी सीएनजी और 7-सीटर स्टैंडर्ड के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 73 पीएस की पावर और 98 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जो कि 5-स्पीड एमटी के साथ जुड़ा है। इस कार का माइलेज 16.11 किमी प्रति लीटर का है।

9. टॉयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक है और वर्तमान में यह 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमे पहला यूनिट 166 पीएस की पावर और 245 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है, जबकि बाद वाला यूनिट 150 पीएस की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इसका डीज़ल इंजन में इसकी माइलेज 15.6 किमी प्रति लीटर की है।

Toyota-Innova-Crysta-3.jpg

10. किआ कार्निवाल

पिछले साल के ऑटो एक्सपो में लॉन्च होने के बाद कार्निवल देश में किआ मोटर्स की दूसरी पेशकश थी। भारत में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है और इसे देश में अब तक काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। कार्निवल को पावर देने के लिए एकमात्र 2.2 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिला है, जो कि 202 पीएस की पावर और 440 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करती है। यह प्रीमियम एमपीवी 13.89 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।