भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे ज्यादा माइलेज वाली टॉप 10 कारें

Hyundai Aura-2

यहाँ भारतीय बाजार में उपलब्ध 10 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की सूची है, जिसमें आश्चर्यजनक रूप से मारूति सुजुकी की केवल एक कार है

भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 उत्सर्जन मानदंडो के कारण कई निर्माताओं ने डीजल इंजन के साथ कारों को पेश करना बंद कर दिया है, क्योंकि नए नियमों का पालन करने के लिए डीजल इंजन को अपग्रेड करना बहुत ही महंगा था, और इससे कार की कीमत में भी वृद्धि होती। इसके पहले ज्यादा माइलेज वाली कारों के स्पेस में मारूति सुजुकी हावी रही थी।

हालांकि अब माइलेज वाली कारों का परिदृश्य पूरी तरह से बदला चुका है और हुंडई औरा (Hyundai Aura) सेडान भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बनकर उबरी है। अगस्त 2020 में मापी गई माइलेज के मुताबिक हुंडई औरा का 1.2 लीटर डीजल इंजन जो कि 75 PS की पावर और 190 Nm की पावर देता है, इसकी माइलेज 25.4 किमी प्रति लीटर की है।

इसके बाद दूसरा स्थान टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) 1.5 लीटर डीजल को मिला है, जिसकी माइलेज 25.11 किमी प्रति लीटर आंकी गई है। कार का यह यूनिट 90 PS की पावर और 200 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। लिस्ट में तीसरा और चौथा स्थान क्रमशः हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) और हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) को मिला है। ग्रैंड आई 10 निओस 1.2 लीटर डीजल की फ्यूल इकोनमी 25.1 किमी प्रति लीटर है।

hyundai venue

Model Powertrain Fuel Efficiency
Hyundai Aura 1.2L Diesel | 75 PS | 190 Nm 25.4 kmpl
Tata Altroz 1.5L Diesel | 90 PS | 200 Nm 25.11 kmpl
Hyundai Grand i10 Nios 1.2L Diesel | 75 PS | 190 Nm 25.1 kmpl
Hyundai Verna 1.5L Diesel | 115 PS | 250 Nm 25 kmpl
Honda Amaze 1.5L Diesel | 100 PS | 200 Nm 24.7 kmpl
Ford Figo/Aspire 1.5L Diesel | 100 PS | 215 Nm 24.4 kmpl
Maruti Suzuki Dzire 1.2L Petrol | 90 PS | 113 Nm 24.12 kmpl
Honda City 1.5L Diesel | 100 PS | 200 Nm 24 kmpl
Ford Freestyle 1.5L Diesel | 100 PS | 215 Nm 23.8 kmpl
Hyundai Venue 1.5L Diesel | 100 PS | 240 Nm 23.3 kmpl

निओस का यह इंजन 75 PS की पावर और 90 NM के टॉर्क देता है, जबकि वर्ना 1.5 लीटर डीजल 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह यूनिट 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क उत्पन करती है। होंडा अमेज़ (Honda Amaze) 1.5 लीटर डीजल (100 PS/200 Nm) 24.7 किमी प्रति लीटर के फ्यूल इकोनमी रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर आती है, जबकि छठा स्थान संयुक्त रूप से Ford Figo & Aspire 1.5L Diesel (100 PS/215 NM) को मिला है। ये दोनों कारे 24.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं।

टॉप 10 की इस लिस्ट में आने वाली मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) है, जो कि घरेलू निर्माता की एकमात्र कार है, जो 24.12 प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह कार 1.2 लीटर वाले माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ है और 90 PS की पावर के साथ 113 NM का टॉर्क उत्पन करती है।

Maruti Dzire-2

होंडा सिटी (Honda City) 1.5 लीटर डीजल इंजन (100 PS/200 NM) को आठवां, फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) 1.5 लीटर डीजल (100 PS / 215 NM) को नौवां और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) 1.5 लीटर डीजल (100 PS/240 NM) को दसवां स्थान मिला है, जिनकी माइलेज क्रमशः 24 किमी प्रति लीटर, 23.8 किमी प्रति लीटर और 23.3 किमी प्रति लीटर आंकी गई है।