भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 10 बीएस6 बाइक – CT110 से Passion Pro तक

Hero-HF-Deluxe-Beats-Splendor-Plus

भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक का नाम बजाज सिटी110 (Bajaj CT110) है, जिसकी माइलेज 104 किमी प्रति लीटर की है

भारत मोटरसाइकिल के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और यहां लोग ज्यादा माइलेज देने वाली कम्यूटर बाइक को ज्यादा प्राथमिकता देने हैं। ऐसे में बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद हम आपको इस लेख में इन्हीं 10 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैः

भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक का नाम बजाज सिटी 110 (Bajaj CT110) है, जिसकी माइलेज 104 किमी प्रति लीटर की है। यह बाइक काफी सस्ती भी है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 हजार रूपए है।

इसके बाद एक सस्ती व किफायती बाइक की तलाश कर रहे लोगों के लिए टीवीएस स्टार सिटी प्लस नाम का अच्छा विकल्प है, जिसका माइलेज 85 किमी प्रति लीटर है, जबकि इसके बाद बजाज प्लेटिना एच-गियर का नाम लिया जा सकता है, जो कि 84 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। एच-गियर 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है।

TVS Sport

हीरो मोटोकॉर्प की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलें सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर प्लस हैं, जिसमें पहली बाइक ज्यादा स्टाइलिश और माडर्न है, जिसका उद्देश्य युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करना है। हीरो सुपर स्प्लेंडर का माइलेज 83 किमी प्रति लीटर और स्पलेंडर प्लस का माइलेज 80 किमी प्रति लीटर का है।

Top 10 Most Fuel Efficient BS6 Bikes In India
Model Fuel Efficiency (ARAI tested) Price (ex-showroom, New Delhi)
Bajaj CT110 104 kmpl Rs. 48,704
TVS Star City 85 kmpl Rs. 62,784
Bajaj Platina 110 H Gear 84 kmpl Rs. 62,899
Hero Super Splendor 83 kmpl Rs. 71,650
Hero Splendor Plus 80 kmpl Rs. 60,310
Honda CD110 Dream 74 kmpl Rs. 65,505
TVS Radeon 69 kmpl Rs. 59,742
Honda Shine 65 kmpl Rs. 68,812
Hero Splendor iSmart 61 kmpl Rs. 65,672
Hero Passion Pro 110 60 kmpl Rs. 65,750

इसके बाद होंडा CD110 ड्रीम का नाम लिया जा सकता है, जिसका माइलेज 74 किमी प्रति लीटर का है, जबकि टीवीएस रेडिआन (TVS Radeon) का माइलेज 69 किमी प्रति लीटर का है। लिस्ट में होंडा शाइन का भी नाम है, जिसका माइलेज 65 किमी प्रति लीटर है, जबकि हीरो स्प्लेंडर iSmart का माइलेज 61 किमी प्रति लीटर का है।

hero Passion pro

लिस्ट में एक बार फिर से हीरो मोटोकॉर्प की एंट्री होती है और हीरो पैशन प्रो 110 का माइलेज 60 किमी प्रति लीटर का है। स्प्लेंडर प्लस की तरह, पैशन प्रो भी एक साधारण, मोटरसाइकिल है, जिसमें एक अत्यंत किफायती इंजन मिला है।