जून 2021 की बिक्री में टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी – क्रेटा, सेल्टोस, सफारी, अलकाज़ार

tata safari_-2

हुंडई ने जून 2021 में क्रेटा की 9,941 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल के 7,207 यूनिट के मुकाबले यह सालाना आधार पर 38 फीसदी की वृद्धि है

भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हाल के समय में काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। पिछले कुछ सालों में भारत में लॉन्च हुई क्रेटा, सेल्टोस, हैरियर और हेक्टर जैसी एसयूवी ने भारत में एसयूवी सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित किया है और यह सभी कारें देश में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही हैं।

हम जून 2021 में सबसे ज्यादा बेचीं गई मिडसाइज एसयूवी की बात करें तो हुंडई क्रेटा सेगमेंट की लीडर बनकर उभरी है। पिछले साल मार्च में इसके दूसरे जेनरेशन के लॉन्च होने के बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार अपने सेगमेंट की ही नहीं बल्कि कई मौकों पर सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है। हुंडई ने जून 2021 में क्रेटा की 38 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 9,941 यूनिट बेचीं है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 7,207 यूनिट थी।

हुंडई की सहयोगी ब्रांड किआ की सेल्टोस भी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में एक बड़ा नाम है और देश में वर्तमान में क्रेटा के बाद इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। किआ ने जून 2021 में सेल्टोस की 8,549 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जून 2020 में बेची गई 7,114 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 20 फीसदी की व़द्धि है।2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos2

टॉप 10 मिड-साइज एसयूवी जून 2021 जून 2020
1. हुंडई क्रेटा (38%) 9,941 7,207
2. किआ सेल्टोस (20%) 8,549 7,114
3. महिंद्रा स्कार्पियो (62%) 4,160 2,574
4. हुंडई अलकाज़ार  3,103
5. एमजी हेक्टर (61%) 3,002 1,867
6. टाटा हैरियर (213%) 2,041 653
7. टाटा सफारी  1,730
8. मारुति सुजुकी एस-क्रॉस 1,441 0
9. जीप कंपास (221%) 789 246
10. महिंद्रा एक्सयूवी500 (174%) 633 231
10. सिट्रॉन C5 ऐरक्रॉस  41

वहीं महिंद्रा अगले साल अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो की नई जेनरेशन को लाने जा रही है, लेकिन अपने दो दशक पूरा करने के बाद भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। जून 2021 में स्कॉर्पियो की बिक्री में सालाना आधार पर 62 फीसदी की वृद्धि हुई है और इसकी 4,160 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,574 यूनिट का था।

वहीं पिछले महीने लॉन्च हुई अलकॉज़ार की 3,103 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि इसकी अच्छी शुरूआत मानी जा सकती है और माना जा रहा है कि क्रेटा और अलकॉज़ार की जोड़ी आने वाले महीनों में हुंडई की बिक्री को नया आयाम देगी। एमजी मोटर्स ने जून 2020 में हेक्टर को लॉन्च किया था और यह भी बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है। एमजी ने जून 2021 में हेक्टर की बिक्री में सालाना आधार पर 61 फीसदी की वृद्धि के साथ 3,002 यूनिट बेचीं है।

Hyundai-Alcazar-20.jpg

इसके मुकाबले पिछले साल की इसी अवधि में इस कार की 1,867 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं टाटा हैरियर की बिक्री में सालाना आधार पर 213 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी ने जून में हैरियर की 2,041 यूनिट बेचीं है जो कि पिछले साल की इसी अवधि में केवल 653 यूनिट थी। हैरियर के बड़े भाई सफारी को भी टाटा ने साल की शुरूआत में देश में लॉन्च किया था और यह 1,730 यूनिट के साथ लिस्ट में सातवें स्थान पर रही।

मारूति सुजुकी ने एस-क्रॉस की जून 2021 में 1,441 यूनिट बेचीं है, जो कि आठवें स्थान पर रही। जबकि जीप कंपास की 789 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के 246 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 221 फीसदी की वृद्धि है। इसी तरह महिंद्रा एक्सयूवी500 की 633 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी 231 यूनिट की बिक्री हुई थी। सिट्रॉन भारत में अभी केवल C5 एयरक्रॉस की बिक्री करती है और जून 2021 में 41 यूनिट के साथ ये अंतिम स्थान पर रही।