अगस्त 2023 की बिक्री में टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी – क्रेटा, विटारा, सेल्टोस, स्कार्पियो, हाइराइडर

kia seltos_-5
Pic Source: Rajesh Patel

हुंडई क्रेटा अगस्त 2023 में 13,832 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी की सूची में पहले स्थान पर रही है

अगस्त 2023 के महीने में हुंडई क्रेटा 13,832 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ मिडसाइज एसयूवी की सूची में शीर्ष पर रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 12,577 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के 2024 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें अंदर और बाहर कई बदलाव होंगे।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पिछले महीने देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी रही है और इसकी 11,818 यूनिट की बिक्री दर्ज की गईं है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीनें 10,698 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 8,652 यूनिट का था।

महिंद्रा स्कॉर्पियो को पिछले साल एक बड़ा अपडेट मिला था और यह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोकप्रिय नेमप्लेट की पिछले महीने 9,898 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेचीं गई 7,056 यूनिट के मुकाबले  सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि है। घरेलू एसयूवी निर्माता इस महीने के अंत में बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च करेगी।

mahindra scorpio N-10
Pic Source: Offbeat Travel
टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी अगस्त 2023 अगस्त 2022
1. हुंडई क्रेटा (10%) 13,832 12,577
2. मारुति ग्रैंड विटारा 11,818
3. किआ सेल्टोस (24%) 10,698 8,652
4. महिंद्रा स्कार्पियो (40%) 9,898 7,056
5. महिंद्रा XUV700 (8%) 6,512 6,010
6. टोयोटा हाइराइडर 4,121
7. स्कोडा कुशॉक (28%) 2,409 1,876
8. एमजी हेक्टर (7%) 2,059 1,917
9. फॉक्सवैगन ताइगुन  (91%) 1,943 1,019
10. टाटा हैरियर (-35%) 1,689 2,596

यह सात और नौ सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी और इसे पोर्टफोलियो में स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे रखा जाएगा। महिंद्रा XUV700 अगस्त 2023 में भारत में पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली मध्यम आकार की एसयूवी रही है, क्योंकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 6,010 यूनिट के मुकाबले इसकी 6,512 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसमें सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वहीं माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड रूपों में उपलब्ध टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर कुल 4,121 यूनिट के साथ सूची में छठे स्थान पर रही है। इसे टीकेएम के बिदादी प्लांट में ग्रैंड विटारा के साथ तैयार किया जाता है। वहीं स्कोडा कुशाक 1,876 यूनिट के मुकाबले कुल 2,409 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही है।

toyota hyryder-5
Pic Source: Bhumika Yogesh Singh

इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। एमजी हेक्टर 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,917 यूनिट के मुकाबले कुल 2,059 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर रही है। वहीं फॉक्सवैगन ताइगुन और टाटा हैरियर को सूची में 1,943 और 1,689 यूनिट के साथ नौवां और दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।