दिसंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 मिड-साइज एसयूवी – क्रेटा, तैगुन, कुशाक, सफारी

mahindra-xuv700

दिसंबर 2021 में हुंडई क्रेटा 7,609 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी रही है

हुंडई क्रेटा ने 2015 में भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की थी और इसने निश्चित रूप से मध्यम आकार की एसयूवी सेगमेंट में मजबूत प्रभाव डाला है। वर्तमान में मध्यम आकार की एसयूवी ग्राहकों के बीच सबसे अधिक मांग में से एक है। नई हुंडई क्रेटा को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और इसने बिक्री के मामले में किआ सेल्टोस को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। क्रेटा फेसलिफ्ट को हाल ही में दक्षिण पूर्व एशिया में लॉन्च किया गया था और यह 2022 में किसी समय हमारे घरेलू बाजार में प्रवेश कर सकती है।

दिसंबर 2021 में हुंडई क्रेटा 7,609 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी रही। हालांकि दिसंबर 2020 में क्रेटा की 10,592 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि 28 फीसदी की गिरावट है। क्रेटा की तरह सेल्टोस ने भी अपनी बिक्री में 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है और दिसंबर 2020 में बेची गई 5,608 यूनिट के मुकाबले दिसंबर 2021 में इसकी केवल 4,012 यूनिट की बिक्री हुई।

वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 पिछले महीनें 3,980 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही, जबकि जून 2021 में लॉन्च हुई स्कोडा कुशाक भी 2,840 यूनिट की बिक्री के साथ दिसंबर 2021 में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही।Volkswagen Taigun-7

टॉप 10 मिड-साइज एसयूवी दिसंबर 2021 दिसंबर 2020
1. हुंडई क्रेटा (-28%) 7609 10,592
2. किआ सेल्टोस (-28%) 4012 5608
3. महिंद्रा एक्सयूवी700 3980
4. स्कोडा कुशाक 2840
5. फॉक्सवैगन तैगुन 2828
6. टाटा हैरियर 2234 2223
7. महिंद्रा स्कार्पियो (-49%) 1757 3417
8. मारूति एस-क्रॉस (28%) 1521 1185
9. टाटा सफारी 1481
10. एमजी हेक्टर (-65%)   1215 3430

वहीं पिछले महीनें कुशाक की सिबलिंग फॉक्सवैगन तैगुन की भी 2,828 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं टाटा हैरियर दिसंबर 2021 में 2,234 यूनिट की बिक्री के साथ छठीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। दिसंबर 2020 में इसकी 2,223 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि 11 यूनिट ज्यादा है।

वहीं दिसंबर 2021 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की गिरावट हुई है और पिछले महीनें इसकी 1,757 यूनिट की बिक्री हुई है, क्योंकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 3,417 यूनिट का था। वहीं मारुति एस-क्रॉस क्रॉसओवर की पिछले महीने 1,521 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,185 यूनिट के मुकाबले 28 प्रतिशत की वृद्धि है।tata-safari-suvटाटा मोटर्स दिंसबर 2021 में सफारी एसयूवी की 1,481 यूनिट की बिक्री करने में कामयाब रही है। टाटा मोटर्स 17 जनवरी को सफारी का डार्क एडिशन लॉन्च करने जा रही है। वहीं दिसंबर 2021 में एमजी हेक्टर 1,215 यूनिट की बिक्री के साथ दसवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 3,430 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की गिरावट है।