अगस्त 2021 की बिक्री में टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी – क्रेटा, सेल्टोस, अलकाज़ार, हैरियर

Hyundai-Alcazar-7.jpg

अगस्त 2021 में हुंडई क्रेटा 12,597 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी रही है

पिछले कुछ सालों में भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और देश में कई निर्माता इस सेगमेंट अपनी कारों की पेशकश करते हैं, जो कि संबंधित कंपनियों के लिए अच्छी बिक्री भी दर्ज करते हैं। अगस्त 2021 में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो हुंडई क्रेटा ने अपना दबदबा बरकरार रखा है और इसकी सालाना आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि के साथ 12,597 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 11,758 यूनिट का था।

अगस्त 2021 की बिक्री में किआ सेल्टोस को 8,619 यूनिट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 10,655 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 19 फीसदी की गिरावट है। वहीं क्रेटा के तीन पंक्ति वाले एडिशन यानि हुंडई अलकाज़ार की अगस्त 2021 में 3,468 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि इस नई एसयूवी के लिए शानदार आंकड़े कहे जा सकते हैं।

इसके बाद एमजी हेक्टर ने भी अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और अगस्त 2021 में इसकी 3,276 यूनिट की बिक्री की गई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 2,732 यूनिट थी। हाल ही में भारत में पेश की गई स्कोडा कुशाक की अगस्त 2021 में 2,904 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि टाटा हैरियर की सालाना आधार पर 62 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,743 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2020 में केवल 1,694 यूनिट थी।Skoda-Kushaq-12.jpg

 मिडसाइज एसयूवी (YoY) अगस्त 2021  अगस्त 2020
1. हुंडई क्रेटा (7%) 12,597 11,758
2. किआ सेल्टोस (-19%) 8,619 10,655
3. हुंडई अलकाज़ार   3,468
4. एमजी हेक्टर (20%) 3,276 2,732
5. स्कोडा कुशाक 2,904
6. टाटा हैरियर (62%)  2,743 1,694
7. महिंद्रा स्कार्पियो (-22%) 2,606 3,327
8. मारुती एस-क्रॉस 2,522 2,527
9. टाटा सफारी 1,762
10. जीप कंपास (151%) 1,173 468
11. महिंद्रा एक्सयूवी500 (-58%) 383 919
12. सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 50

हालांकि अगस्त 2021 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में 22 फीसदी की गिरावट आई है और महिंद्रा ने इसकी 2,606 यूनिट की बिक्री की है। इसके मुकाबले अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 3,327 यूनिट का था। कंपनी 2022 की शुरूआत में स्कार्पियो के नए जेनरेशन को भी लाने की योजना बना रही है और इसे कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

मारूति सुजुकी ने अगस्त 2021 में एस-क्रॉस की 2,522 यूनिट की बिक्री है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 2,527 यूनिट के मुकाबले केवल 3 यूनिट कम है। टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में सफारी को पेश किया था और अगस्त 2021 में इसकी 1,762 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं जीप कंपास की पिछले महीने 1,173 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 468 यूनिट के मुकाबले 151 फीसदी की भारी भरकम वृद्धि है।Jeep Compass facelift-3महिंद्रा एक्सयूवी500 की अगस्त 2021 में 58 फीसदी की गिरावट के साथ 383 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2020 में 919 यूनिट थी। हालांकि एक्सयूवी500 की बिक्री में कमी का कारण हाल में पेश की गई एक्सयूवी700 है, जिसे वास्तव में एक्सयूवी500 का नया जेनरेशन कहा जा सकता है। सूची में सबसे आखिरी पायदान पर सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस रही है और पिछले महीने इसकी 50 यूनिट की बिक्री हुई है।