अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ टॉप 10 हैचबैक

2021-Maruti-Swift-2.jpg

यहाँ हमने 2021 अप्रैल में भारतीय बाजार में हैचबैक पर उपलब्ध सर्वोत्तम छूट और ऑफर की विस्तृत जानकारी दी है

भारत में वाहन निर्माता कच्चे माल और परिवहन की बढ़ती लागत को कवर करने के लिए नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ अपने वाहनों पर मूल्य वृद्धि की घोषणा करने में व्यस्त हैं, लेकिन राहत की बात यह भी है कि कई कार निर्माता कंपनियां खरीदारों को कुछ राहत प्रदान करने के लिए अपनी कारों की खरीद पर छूट की भी पेशकश कर रही हैं।

ऐसे में अगर आप अप्रैल 2021 में हैचबैक कारों को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको नीचे दिए जा रहे ऑफर के बारे में जान लेना चाहिए, जिसकी शुरूआत फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) से होती है। खरीददार इस कार के सेलेक्टेड ट्रिम की खरीद पर 32,500 रूपए तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस भी ऑफर का हिस्सा है।

इसी तरह अप्रैल 2021 में मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift) पर वैरिएंट के आधार पर 30,000 रूपए तक की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट मिल रहा है। हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) को भी 30,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

Hyundai Grandi10 Nios

Hatchbacks with highest discounts in April 2021
Model Cash Discount Exchange Bonus + Additional Benefits
Volkswagen Polo Up to Rs. 32,500 Rs. 20,000 (+ Rs. 10,000 loyalty bonus)
Maruti Swift Up to Rs. 30,000 Rs. 20,000 (+ Rs. 3,000 corporate discount)
Hyundai Grand i10 Nios Up to Rs. 30,000 Rs. 10,000 + (Rs. 5,000 corporate discount)
Maruti Ignis Up to Rs. 25,000 Rs. 15,000 + (+ Rs. 3,000 corporate discount)
Datsun Go Rs. 20,000 Rs. 20,000
Maruti Baleno Up to Rs. 20,000 Rs. 10,000 (+ Rs. 3,000 corporate discount)
Hyundai Santro Up to Rs. 20,000 Rs. 10,000 (+ Rs. 5,000 corporate discount)
Maruti Alto Rs. 17,000 Rs. 15,000 (+ Rs. 3,000 corporate discount)
Honda Jazz Rs. 15,000 (or free accessories worth Rs. 17,248) Rs. 15,000
Tata Tiago Rs. 15,000 Rs. 10,000

 

मारुति इग्निस (Maruti Ignis) की खरीद पर 25,000 रूपए तक की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। डैटसन गो (Datsun Go) को भी 20,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है, जबकि मारुति बलेनो (Maruti Baleno) पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।

हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) की खरीद पर अधिकतम 20,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इसी तरह होंडा जैज (Honda Jazz) की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट या 17,248 रुपये का मुफ्त एक्सेसरीज मिल रही है, जबकि 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

tata Tiago

अप्रैल 2021 में मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) पर 17,000 रुपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जबकि टाटा की प्रमुख हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यह सभी ऑफर केवल 30 अप्रैल तक ही मान्य रहेंगे, ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।