मार्च 2021 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – Swift, Alto, i10, i20, Altroz

2021-Maruti-Swift-2.jpg

मार्च 2021 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने हैचबैक की बिक्री लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया और यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली यात्री कार भी थी

मार्च 2021 में हैचबैक सेगमेंट की बिक्री में एक बार फिर से मारुति सुजुकी और हुंडई का दबदबा रहा और एक बार फिर से इस सेगमेंट में मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बनकर उभरी है। मार्च 2021 में स्विफ्ट की 21,714 यूनिट बेची गई, जो कि मार्च 2020 में 8,575 यूनिट थी। इस तरह इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 153 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज हुई है।

हाल ही में स्विफ्ट फेसलिफ्ट को 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन, तीन नए ड्यूल टोन कलर और मामूली फीचर अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। लिस्ट में मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बनकर उभरी है और इसकी मार्च 2021 में 21,217 यूनिट बेची गई है। इसके मुकाबले पिछले साल इसी महीने इसकी 11,406 यूनिट बिकी थी, जो कि सालाना आधार पर 86 फीसदी की स्वस्थ वृद्धि है।

मारूति वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR) की 2020 में इसी महीने के दौरान 9,151 यूनिट बेची गई थी, लेकिन मार्च 2021 में यह 18,757 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही, जिसकी बिक्री में सालान आधार पर 105 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। मारूति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) की बिक्री 61 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 17,401 यूनिट रही, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 10,829 यूनिट थी।

Hyundai i203

Top 10 Most Sold Hatchbacks (YoY) March 2021 Sales March 2020 Sales
1. Maruti Suzuki Swift (153%) 21,714 8,575
2. Maruti Suzuki Baleno (86%) 21,217 11,406
3. Maruti Suzuki WagonR (105%) 18,757 9,151
4. Maruti Suzuki Alto (61%) 17,401 10,829
5. Hyundai Grand i10 Nios (156.7%) 11,020 4,293
6. Hyundai i20 (161.7%) 9,045 3,455
7. Maruti Suzuki S-Presso (40.5%) 7,252 5,159
8. Tata Altroz (558%) 7,550 1,147
9. Tata Tiago (511%) 6,893 1,127
10. Maruti Suzuki Celerio (17.7%) 4,720 4,010

लिस्ट में पाँचवा स्थान हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) को 156.7 प्रतिशत की सालाना वृद्धि और 11,020 यूनिट के साथ मिला, जो कि पिछले साल के इसी दौर में 4,293 यूनिट था, जबकि हुंडई i20 (Hyundai i20) की बिक्री में 161.7 प्रतिशत की वृद्धि दिखी और इसकी 9,045 यूनिट की बिक्री हुई, इसके मुकाबले मार्च 2020 में इस कार की 3,455 यूनिट बेची गई थी।

मार्च 2021 की बिक्री में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) ने 40.5 फीसदी की वृद्धि देखी, जो कि 7,252 यूनिट रही। इसके मुकाबले मार्च में इसकी 5,159 यूनिट बेची गई थी, जबकि टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) ने भी अपनी बिक्री में 558 फीसदी की भारी वृद्धि देखी और इसकी 7,550 यूनिट की बिक्री हुई। इसके मुकाबले पिछले साल केवल इसकी 1,147 यूनिट की बिक्री हुई थी।

tata tiago soccer edition

मार्च 2021 बिक्री में टाटा टियागो (Tata Tiago) को 511 फीसदी की भारी वृद्धि के साथ नौंवा स्थान मिला, जो कि 6,893 यूनिट रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,127 यूनिट का था। लिस्ट में सबसे आखिरी स्थान मारुति सुज़ुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) को 17.7 फीसदी की वृद्धि के साथ मिला और इसकी 4,720 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 4,010 यूनिट का था।