नवंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, टियागो, अल्ट्रोज़

2021 celerio vs tata tiago

नवंबर 2021 में मारूति सुजुकी वैगनआर 16,853 यूनिट की बिक्री के साथ न केवल अपने सेगमेंट में बल्कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनकर उभरी है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वास्तव में हैचबैक सेगमेंट की सबसे बड़ी लीडर है और अपने पास इस सेगमेंट की बड़ी हिस्सेदारी रखती है। नवंबर 2021 में बेची गई टॉप 10 हैचबैक की बात करें तो इसमें 6 कारें मारूति सुजुकी की, 2 कारें टाटा मोटर्स की और दो कारें हुंडई इंडिया की शामिल हैं।

नवंबर 2021 के महीने में मारूति सुजुकी वैगनआर न केवल अपने सेगमेंट में बल्कि देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बनकर उभरी है। मारूति सुजुकी ने नवंबर 2021 में इस कार की 16,853 यूनिट की बिक्री की है। इसके मुकाबले नवंबर 2020 में इसकी 16,256 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत की वृद्धि है।

नवंबर 2021 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट 14,568 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे पायदान पर रही। इसके मुकाबले नवंबर 2020 में इसकी 18,498 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 21 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह मारुति सुजुकी ऑल्टो 13,812 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे नंबर रही, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 15,321 यूनिट के मुकाबले 9.8 प्रतिशत की गिरावट है।

नवंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक नवंबर 2021 नवंबर 2020
1. मारुति वैगनआर (3.6%) 16,853 16,256
2. मारुति स्विफ्ट (-21%) 14,568 18,498
3. मारुति ऑल्टो (-9.8%) 13,812 15,321
4. मारुति बलेनो (-44.4%) 9,931 17,872
5. मारुति सेलेरिओ (-8.6%) 5,969 6,533
6. हुंडई ग्रैंड i10 (-60%) 5,486 14,003
7. टाटा टियागो  (-15%) 4,998 5,890
8. हुंडई i20 और एन लाइन (-51.7%) 4,391 9,096
9. मारुति एस-प्रेसो (-44.9%) 3,861 7,018
10. टाटा अल्ट्रोज़ (-51.6%) 3,025 6,260

नवंबर 2021 में चौथे नंबर पर रहने वाली मारुति बलेनो की 9,931 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 17,872 यूनिट के मुकाबले 44.4 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि मारुति सेलेरियो की पिछले महीने 5,969 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 6,533 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत की गिरावट है।

टॉप 10 की सूची में नवंबर 2021 में हुंडई ग्रैंड आई10 अपने 5,486 यूनिट की बिक्री के साथ छठवें पायदान पर रही, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 14,003 यूनिट के मुकाबले 60 प्रतिशत की गिरावट है। इसी तरह टाटा टियागो की पिछले महीने 4,998 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 5,890 यूनिट के मुकाबले 15 फीसदी की गिरावट है।हुंडई i20 और एन लाइन की पिछले महीने 51.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,391 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 9,096 यूनिट का था। वहीं मारुति एस-प्रेसो की 44.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,861 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि नवंबर 2020 में इसकी 7,018 यूनिट की बिक्री हुई थी। टाटा अल्ट्रोज़ की बिक्री भी 51.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,025 यूनिट रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 6,260 यूनिट की बिक्री हुई थी।