मई 2021 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – स्विफ्ट, बलेनो, आई20, ऑल्टो, अल्ट्रोज़

top hathbacks

मई 2021 में टॉप 10 हैचबैक की लिस्ट में मारूति सुजुकी की पाँच, हुंडई की तीन और और टाटा के दो मॉडल शामिल रहे

घरेलू बाजार में हैचबैक की बिक्री में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड हावी है और यह हर महीने कंपनी के बिक्री के आकड़ों को देखते हुए स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है। मई 2021 में हैचबैक की बिक्री की बात करें तो टॉप 10 की लिस्ट में मारूति सुजुकी की पाँच, हुंडई की तीन और और टाटा के 2 मॉडल शामिल रहे।

मई 2021 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 7,005 यूनिट के साथ सेगमेंट का नेतृत्व किया है, जबकि साल 2020 में इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा केवल 597 यूनिट का था। इस तरह स्विफ्ट ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 1073 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। लिस्ट में मारूति सुजुकी बलेनो को 4,803 यूनिट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

इसके मुकाबले मई 2020 में बलेनो की 1,587 यूनिट बिकी थी, जो कि सालाना आधार पर 86 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसी तरह सूची में हुंडई की ग्रैंड आई10 निओस को 3,804 यूनिट के साथ तीसरा स्थान मिला है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा केवल 718 यूनिट का था। इस तरह ग्रैंड आई10 निओस की बिक्री में भी सालाना आधार पर 430 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है।

Maruti Suzuki Swift

टॉप 10 हैचबैक मई 2021 मई 2020
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (1073%) 7,005 597
2. मारुति सुजुकी बलेनो (86%) 4,803 1,587
3. हुंडई ग्रैंड i10 निओस (430%) 3,804 718
4. हुंडई i20 (291%) 3,440 878
5. मारुति ऑल्टो (114%) 3,220 1,506
6. टाटा अल्ट्रोज (110%) 2.896 1,379
7. टाटा टियागो (192%) 2,502 857
8. मारुति सुजुकी वैगन-आर(74%) 2,086 1,199
9. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (215%) 1,540 489
10. हुंडई सैंट्रो (614%) 1,122 157

प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 पिछले महीने देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जिसने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 291 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने आई20 की मई 2020 में 878 यूनिट बेची थी, वहीं मई 2021 में आंकड़ा 3,440 यूनिट का रहा। मारुति सुजुकी ऑल्टो मई 2021 में 3,220 यूनिट के साथ के साथ पांचवें स्थान पर रही, जबकि 2020 में इसकी 1,506 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 114 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं टाटा अल्ट्रोज़ की मई 2021 में 2,896 यूनिट बेची गई है, जो कि 2020 की इसी अवधि के दौरान 1,379 यूनिट थी। इस तरह अल्ट्रोज की बिक्री में भी सालाना आधार 110 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है, जबकि सातवां स्थान टाटा टियागो को 2,502 यूनिट के साथ मिला जबकि पिछले साल इसकी 857 यूनिट बिकी थी, जो कि 192 फीसदी की वृद्धि है।

tata tiago soccer edition

मारुति सुजुकी वैगन-आर की बिक्री में 74 फीसदी की वृद्धि हुई और इसकी 1,119 यूनिट के मुकाबले 2,086 यूनिट बेची गई। वहीं मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की बिक्री में 215 फीसदी की वृद्धि हुई और इसकी 1,540 यूनिट बेची गई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 489 यूनिट का था। वहीं अंतिम स्थान हुंडई सैंट्रो को 1,122 यूनिट के साथ मिला और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 614 फीसदी की वृद्धि हुई, क्यूंकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा केवल 157 यूनिट का था।