जून 2022 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, अल्ट्रोज़, आई20

hyundai-i20-2.jpg

मारुति सुजुकी वैगनआर जून 2022 में 19,190 यूनिट के साथ शीर्ष पर रही है, जो जून 2021 में बेची गई 19,447 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1 फीसदी की गिरावट है

जून 2022 में भारत में बेची गई हैचबैक कारों की सूची सामने आ गई है और मारुति सुजुकी बिक्री की लिस्ट में हावी रही है। पिछले महीने बिकने वाली शीर्ष दस कारों में छह मॉडल मारूति सुजुकी के रहे, जबकि हुंडई और टाटा के दो-दो मॉडल शामिल रहे हैं। मारुति सुजुकी वैगनआर जून 2022 में 19,190 यूनिट के साथ शीर्ष पर रही है, जो जून 2021 में बेची गई 19,447 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1 फीसदी की गिरावट है।

वहीं मारूति सुजुकी स्विफ्ट पिछले महीने 16,213 यूनिट की बिक्री के साथ देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही है। वहीं जून 2021 में इसकी 17,727 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 9 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह हाल ही में अपडेटेड मारूति बलेनो 16,103 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही है, जबकि 2021 में यह आंकड़ा 14,701 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि है।

ऑल्टो एंट्री-लेवल हैचबैक पिछले महीने भारत में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही है, क्योंकि जून 2021 में इसकी जहाँ 12,513 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं जून 2022 में यह बढ़कर 13,790 यूनिट हो गई, जो कि सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसी प्रकार हुंडई ग्रैंड i10 Nios की पिछले महीने 8,992 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि जून 2021 में यह आंकड़ा 8,787 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि है।

maruti baleno facelift-16

टॉप 10 हैचबैक जून 2022 जून 2021
1. मारुति सुजुकी वैगनआर (-1%) 19,190 19,447
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (-9%) 16,213 17,727
3. मारुति सुजुकी बलेनो (10%) 16,103 14,701
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो (10%) 13,790 12,513
5. हुंडई ग्रैंड आई10 Nios (2%) 8,992 8,787
6. मारुति सुजुकी सेलेरियो (1055%) 8,683 752
7. हुंडई आई20 (25%) 7,921 6,333
8. टाटा अल्ट्रोज़ (-15%) 5,366 6,350
9. टाटा टियागो (9%) 5,310 4,881
10. मारुति सुजुकी इग्निस (38%) 4,960 3,583

वहीं मारुति सुजुकी सेलेरियो की जून 2021 में केवल 752 यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि जून 2022 में यह बढ़कर 8,683 यूनिट हो गई। इस तरह सेलेरियो ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 1055 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। बता दें कि सेलेरियो के नए जेनरेशन को पिछले साल के अंत में पेश किया गया था और तब से ही इस कार को बिक्री में मामले में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

हुंडई ने पिछले महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 की 7,921 यूनिट की बिक्री की है, जो जून 2021 में इसी अवधि के दौरान 6,333 यूनिट थी। इस तरह आई20 की बिक्री में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी टाटा अल्ट्रोज़ की जून 2021 में 6,350 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं जून 2022 में यह 5,366 यूनिट रही है। इस तरह अल्ट्रोज की बिक्री में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Tata Altroz DCA

इसी प्रकार टाटा टियागो कॉम्पैक्ट हैचबैक की जून 2022 में कुल मिलाकर 5,310 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जून 2021 में बेची गई 4,881 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं मारुति सुजुकी इग्निस की जून 2021 में 3,583 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो जून 2022 में बढ़कर 4,960 यूनिट हो गई। इस तरह इग्निस की बिक्री में सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।