जून 2021 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – वैगनआर, स्विफ्ट, आई10, अल्ट्रोज, टियागो

tata-altroz-2.jpg

जून 2021 में मारूति वैगन आर 19,447 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही, जबकि जून 2020 में 6,972 यूनिट बेचीं गई थी, जो कि सालाना आधार पर 179 फीसदी की वृद्धि है

ऑटोमोबाइल उद्योग जून 2021 में पटरी पर लौटता नजर आया है और लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में सालाना और मासिक आधार पर उत्साहजनक वृद्धि देखी गई है। जून 2021 के महीने में हैचबैक की टॉप 10 लिस्ट में मारुती सुजुकी का दबदबा रहा और मारुति के 6 मॉडल इस लिस्ट में शामिल रहे। मारूति वैगन आर 19,447 यूनिट के साथ न केवल हैचबैक सेगमेंट बल्कि देश की सबसे बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

इसके विपरीत जून 2020 में वैगनआर की 6,972 यूनिट बेचीं गई थी, जो कि सालाना आधार पर 179 फीसदी की वृद्धि है। टॉप 10 हैचबैक की सूची में मारूति सुजुकी स्विफ्ट दूसरे स्थान पर रही, जिसकी जून 2021 में 17,727 यूनिट बेची गई थी। इसके मुकाबले पिछले साल यानि जून 2020 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,013 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 341.7 फीसदी की भारी वृद्धि है।

लिस्ट में तीसरा स्थान मारूति सुजुकी बलेनो को 14,701 यूनिट के साथ मिला है, जबकि जून 2020 में बलेनो की केवल 4,300 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह बलेनो ने सालाना आधार पर 242 फीसदी की भारी वृद्धि देखी है। वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली मारूति विटारा ब्रेजा की जून 2021 में 12,833 यूनिट बेचीं गई है। ब्रेजा ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 182.5 फीसदी की वृद्धि देखी है, क्योंकि जून 2020 में ब्रेजा की 4,542 यूनिट की बिक्री हुई थी।

टॉप 10 हैचबैक जून 2021 जून 2020
1. मारुति सुजुकी वैगनआर (179%) 19,447 6,972
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (341.7%) 17,727 4,013
3. मारुति सुजुकी बलेनो (242%) 14,701 4,300
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो (71.5%) 12,513 7,298
5. हुंडई ग्रैंड i10 निओस (144.6%) 8,787 3,593
6. टाटा अल्ट्रोज (104.5%) 6,350 3,104
7. हुंडई i20 (133%) 6,333 2,718
8. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (55.8%) 4,926 3,160
9. टाटा टियागो (20%) 4,881 4,069
10. मारुति सुजुकी इग्निस (150%) 3,583 1,432

टॉप 10 हैचबैक की लिस्ट में मारूति सुजुकी ऑल्टो चौथे स्थान पर रही जिसकी जून 2021 में 12,513 यूनिट बेची गई है। इसके मुकाबले जून 2020 में ऑल्टो की 7,298 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 71.5 फीसदी की वृद्धि है। वहीं पाँचवा स्थान हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को 8,787 यूनिट के साथ मिला, जिसकी जून 2020 में केवल 3,593 यूनिट बिकी थी। इस तरह सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 144.6 फीसदी की वृद्धि हुई है।

टाटा मोटर्स ने जून 2021 में अपनी प्रमुख प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज की 6,350 यूनिट बेची है, जो कि जून 2020 के 3,104 यूनिट के मुकाबले 104 फीसदी की वृद्धि है। इसके बाद हुंडई आई20 की 6,333 यूनिट बेचीं गई, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 2,718 यूनिट थी। इस तरह आई20 ने अपनी बिक्री में 133 फीसदी की वृद्धि देखी है।

वहीं मारूति एस-प्रेसो टॉप 10 की लिस्ट में आठवें स्थान पर रही, जिसकी 4,926 यूनिट सालाना आधार पर 55 फीसदी की वृद्धि के साथ बेची गई, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 3,160 यूनिट थी। इसके बाद टाटा टियागो की 4,881 यूनिट पिछले साल के 4,069 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि के साथ बेची गई है, जबकि सबसे आखिरी पायदान पर रहने वाली इग्निस की 3,583 यूनिट बेची गई है, जबकि पिछले साल इसकी 1,432 यूनिट की बिक्री हुई थी। जो कि सालाना आधार पर 150 फीसदी की वृद्धि है।