जुलाई 2023 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – स्विफ्ट, बलेनो, टियागो, अल्ट्रोज़, निओस, इग्निस

tata altroz-6
Pic Source: Aditya Dattatray Raut

मारुति सुजुकी स्विफ्ट जुलाई 2023 के महीने में 17,896 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक रही है

जुलाई 2023 के महीने में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट हैचबैक बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है, क्योंकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 17,539 यूनिट के मुकाबले इसकी 17,896 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसमें सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह कॉम्पैक्ट हैचबैक पिछले साल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली यात्री कार भी थी और अगले साल इसे बिल्कुल नया जेनेरशन मिलेगा।

वहीं बलेनो की सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,960 यूनिट की तुलना में 16,725 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज की गई है। प्रीमियम हैचबैक को पिछले साल एक बड़ा अपडेट मिला था और तब से इसकी बिक्री में वृद्धि हुई है। वैगनआर जुलाई 2022 में 22,588 यूनिट की तुलना में कुल 12,970 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही है। जिसमें सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

टाटा टियागो कुल 8,982 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही है, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि में इसकी 6,159 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 46 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि हुई है। वहीं अल्ट्रोज़ पिछले महीने 7,817 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 5,678 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 38 फीसदी की वृद्धि है।

maruti baleno_
Pic Source: Vaibhav Nande
टॉप 10 हैचबैक जुलाई 2023 जुलाई 2022
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (2%) 17,896 17,539
2. मारुति सुजुकी बलेनो (-7%) 16,725 17,960
3. मारुति सुजुकी वैगनआर (-43%) 12,970 22,588
4. टाटा टियागो (46%) 8,982 6,159
5. टाटा अल्ट्रोज़ (38%) 7,817 5,678
6. मारुति सुजुकी ऑल्टो (-22%) 7,099 9,065
7. हुंडई ग्रैंड i10 निओस (-47%) 5,337 10,000
8. हुंडई i20 (-27%) 5,001 6,873
9. टोयोटा ग्लैंज़ा (66%) 4,902 2,960
10. मारुति सुजुकी इग्निस (-47%) 3,223 6,130

वहीं मारुति सुजुकी की एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो 22 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 2022 में इसी अवधि के दौरान 9,065 यूनिट की तुलना में कुल 7,099 यूनिट के साथ छठे स्थान पर रही है। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,000 यूनिट की तुलना में कुल 5,337 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर रही है।

हुंडई i20 प्रीमियम हैचबैक पिछले महीने भारत में आठवीं सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक रही है, क्योंकि पिछले महीने इसकी 6,873 यूनिट के मुकाबले सिर्फ 5,000 से अधिक यूनिट की बिक्री दर्ज की गईं है, जिसमें साल-दर-साल 27 प्रतिशत की गिरावट हुई है। टोयोटा ग्लैंज़ा 2,960 यूनिट की तुलना में 66 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि के साथ कुल 4,902 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही है।

hyundai i20 nline starry night color

वहीं मारुति सुजुकी इग्निस 6,130 यूनिट के मुकाबले 3,223 यूनिट के साथ सूची में दसवें स्थान पर रही है, जिसमें सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।