जुलाई 2021 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – स्विफ्ट, अल्ट्रोज, i20, एस-प्रेसो, टियागो

Maruti Suzuki Swift

जुलाई 2021 में मारूति सुजुकी वैगनआर 22,836 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही, जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 13,515 यूनिट के मुकाबले 69 फीसदी की वृद्धि है

भारत में भले ही एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन सेल्स वॉल्यूम को लेकर बात की जाए तो हैचबैक सेगमेंट का वर्चस्व अब भी कायम है, जिसकी सबसे बड़ी वजह इनकी कम कीमत और किफायती नेचर है। भारत में जुलाई 2021 में 10 सबसे ज्यादा बेची गई हैचबैक की बात करें तो मारूति सुजुकी वैगनआर केवल इस सेगमेंट की ही नहीं, बल्कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

मारूति सुजुकी ने जुलाई 2021 में वैगनआर की 22,836 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल के इसी महीने यानि जुलाई 2020 में इसकी 13,515 यूनिट बेची गई थी। इस तरह वैगनआर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 69 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। टॉप 10 की लिस्ट में दूसरा स्थान 18,484 यूनिट के साथ मारूति सुजुकी स्विफ्ट को प्राप्त हुआ है, जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 10,173 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 81.2 फीसदी की वृद्धि है।

लिस्ट में तीसरा स्थान मारूति सुजुकी बलेनो को मिला है, जिसकी जुलाई 2021 में 14,729 यूनिट बेची गई है, जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 11,575 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 27 फीसदी की वृद्धि है। इसी तरह 12,867 यूनिट के साथ मारूति सुजुकी ऑल्टो को चौथा स्थान मिला है, लेकिन इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 5.7 फीसदी की गिरावट आई है, क्योंकि जुलाई 2020 में ऑल्टो की 13,654 यूनिट बेची गई थी।

hyundai i20 vs baleno

टॉप 10 हैचबैक जुलाई 2021 जुलाई 2020
1. मारुति सुजुकी वैगनआर (69%) 22,836 13,515
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (81.2%) 18,434 10,173
3. मारुति सुजुकी बलेनो (27.2%) 14,729 11,575
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो (-5.7%) 12,867 13,654
5. हुंडई ग्रैंड i10 निओस (12%) 9,379 8,368
6. टाटा अल्ट्रोज (91.9%) 6,980 3,636
7. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (89.1%) 6,818 3,604
8. टाटा टियागो (27.2%)  6,794 5,337
9. हुंडई i20 (2.7%) 6,518 6,344
10. मारुति सुजुकी इग्निस (56.8%) 3,797 2,421

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को 9,379 यूनिट के साथ पाँचवा स्थान मिला है, जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 8,368 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि है, जबकि जुलाई 2021 में टाटा अल्ट्रोज ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 69 फीसदी की शानदार वृद्धि दर्ज की है, क्यूंकि जुलाई 2020 के 3,636 यूनिट के मुकाबले इसकी 6,980 यूनिट की बिक्री हुई है।

मारूति एस-प्रेसो ने भी सालाना आधार पर 89.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जुलाई 2021 में इसकी 6,818 यूनिट बेची गई है, जबकि जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 3,604 यूनिट का था। वहीं टाटा टियागो की जुलाई 2021 में 6,794 यूनिट बेची गई है, जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 5,337 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 27.2 फीसदी की वृद्धि है।tata Tiagoइसी तरह हुंडई ने आई20 की 6,518 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जुलाई 2020 में 6,344 यूनिट थी। इस तरह आई20 ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 2.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जबकि टॉप 10 की सूची में आखिरी पायदान मारूति सुजुकी इग्निस को मिला और जुलाई 2021 में इसकी 3,797 यूनिट बेची गई है, जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 2,421 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 56.8 फीसदी की वृद्धि है।