जनवरी 2024 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – बलेनो, स्विफ्ट, i20, टियागो, सेलेरिओ

maruti swift-4

जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी बलेनो 19,630 यूनिट के साथ टॉप 10 हैचबैक सूची में पहले स्थान पर रही है

नए साल के पहले महीने में मारुति सुजुकी की बलेनो 19,630 यूनिट के साथ हैचबैक बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है। पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान इसकी 16,357 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि है। वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर पिछले महीने 17,756 यूनिट के साथ दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक रही है।

2023 में इसी अवधि की तुलना में इसकी 20,466 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 13.2 प्रतिशत की गिरावट है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट जनवरी 2023 में 16,440 यूनिट की तुलना में 15,370 यूनिट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही, जिसमें साल-दर-साल 6.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी इस साल भारत में नई जेनेरशन स्विफ्ट को लॉन्च करेगी और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई परिवर्तन होंगे जबकि फीचर सूची में भी इजाफा किया जाएगा। एक नया 1.2 लीटर Z सीरीज़ तीन-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन संभवतः लाइनअप में शामिल होगा और इसे मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं ऑल्टो एंट्री-लेवल हैचबैक 12,395 यूनिट के साथ सूची में चौथे स्थान पर रही।

maruti baleno_
Pic Source: Vaibhav Nande
टॉप 10 हैचबैक जनवरी 2024 जनवरी 2023
1. मारुति सुजुकी बलेनो (20%) 19,630 16,357
2. मारुति सुजुकी वैगनआर (-13.2%) 17,756 20,466
3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (-6.5%) 15,370 16,440
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो (-42.1%) 12,395 21,411
5. हुंडई i20 (-13.4%) 7,083 8,185
6. हुंडई ग्रैंड i10 (-21.6%) 6,865 8,760
7. टाटा टियागो (-28.2%) 6,482 9,032
8. टाटा अल्ट्रोज़ (-13%) 4,935 5,675
9. मारुति सुजुकी सेलेरिओ (28.9%) 4,406 3,418
10. टोयोटा ग्लैंजा (12.4%) 3,740 3,327

वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 21,411 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 42.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज है। हुंडई i20 प्रीमियम हैचबैक 8,185 यूनिट की तुलना में 7,083 यूनिट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत की गिरावट हुई है। ग्रैंड आई10 निओस कॉम्पैक्ट हैचबैक 8,760 यूनिट के मुकाबले 6,865 यूनिट के साथ सूची में छठे स्थान पर रही।

इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 21.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं टाटा टियागो 6,482 यूनिट के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही है, जो जनवरी 2023 में बेची गई 9,032 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 28.2 प्रतिशत की गिरावट है। टाटा अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक जनवरी 2023 में 5,675 यूनिट की तुलना में 13 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 4,935 यूनिट के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है।

toyota glanza-8

वहीं मारुति सुजुकी सेलेरियो सूची में 4,406 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई  3,418 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29 फीसदी की वृद्धि है। वहीं टोयोटा ग्लैंजा की कुल 3,740 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जनवरी 2023 में बेची गई 3,327 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 12.4 फीसदी की वृद्धि है।