दिसंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 हैचैबक – वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ग्रैंड आई10, टियागो

Tata-Altroz-Dark-edition-6.jpg

दिसंबर 2021 में मारूति सुजुकी वैगनआर 19,729 यूनिट की बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बनकर उभरी है

दिसंबर 2021 का महीना ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए मिली-जुली प्रतिक्रियाओं वाला रहा और हैचबैक सेगमेंट भी इससे अलग नहीं रहा। पिछले महीने देश में बेची गई टॉप 10 हैचैबक की बात करें तो मारूति सुजुकी वैगनआर ने सेगमेंट का नेतृत्व किया है। टॉप 10 की सूची में शामिल रही मारूति सुजुकी वैगनआर ही ऐसी कार रही, जिसने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।

मारूति सुजुकी ने दिसंबर 2021 में वैगनआर की 19,729 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 17,684 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11.5 फीसदी की वृद्धि है। टॉप 10 हैचबैक की सूची में मारूति सुजुकी स्विफ्ट को 15,661 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान मिला है। हालांकि दिसंबर 2020 में स्विफ्ट की 18,131 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत की गिरावट है।

इसी तरह बलेनो की पिछले महीने 14,458 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 18,030 यूनिट के मुकाबले 19.8 फीसदी की गिरावट है। मारूति सुजुकी ऑल्टो को दिसंबर 2021 में 11,170 यूनिट की बिक्री के साथ चौथा स्थान मिला है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 18,140 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 38.4 प्रतिशत की गिरावट है।hyundai i20 vs baleno

 

दिसंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 हैचैबक

दिसंबर 2021 दिसंबर 2020 Sales
1. मारुति वैगनआर (11.5%) 19,729 17,684
2. मारुति स्विफ्ट (-13.6%) 15,661 18,131
3. मारुति बलेनो (-19.8%) 14,458 18,030
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो (-38.4%) 11,170 18,140
5. हुंडई ग्रैंड i10 (-40%) 6,151 10,263
6. मारुति सेलेरिओ (-15%) 5,656 6,660
7. मारुति एस-प्रेसो (-24.1%) 5,150 6,787
8. टाटा अल्ट्रोज (-24%) 5,009 6,600
9. टाटा टियागो (-39.4%) 3,675 6,066
10. हुंडई i20 और i20 एनलाइन (-60.3%) 3,170 8,004

वहीं दिसंबर 2021 में हुंडई ग्रैंड आई10 की 6,151 यूनिट बेची गई थी, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 10,263 यूनिट के मुकाबले 40 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि मारूति सुजुकी सेलेरियो की दिसंबर 2021 में 5,656 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 6,660 यूनिट के मुकाबले 15 प्रतिशत की गिरावट है।

मारूति एस-प्रेसो की दिसंबर 2021 में 24.1 प्रतिशत गिरावट के साथ 5,150 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 6,787 यूनिट का था। दिसंबर 2021 में टाटा अल्ट्रोज की 5,009 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 6,600 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की गिरावट है।Tata Tiago NRG 2इसी तरह टाटा टियागो की दिसंबर 2021 में 3,675 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 6,066 यूनिट के मुकाबले 39.4 प्रतिशत की गिरावट है, वहीं दिसंबर 2021 में हुंडई आई20 व आई20 एनलाइन की 3,170 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 8,004 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 60.3 फीसदी की गिरावट है।