अप्रैल 2023 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – बलेनो, स्विफ्ट, टियागो, i10, अल्ट्रोज़

hyundai nios_

अप्रैल 2023 में मारूति सुजुकी वैगनआर कुल मिलाकर 20,879 यूनिट की बिक्री के साथ हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है

अप्रैल 2023 के महीने में मारुति सुजुकी की वैगनआर टॉप 10 हैचबैक बिक्री लिस्ट में शीर्ष पर रही है और यह देश में सबसे अधिक बिकने वाली यात्री कार भी रही है। अप्रैल 2023 में इस कार की कुल मिलाकर 20,879 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अप्रैल 2022 में बेची गई 17,766 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट की अप्रैल 2022 में 8,898 यूनिट बिकी थी, जो कि अप्रैल 2023 में 111 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 18,753 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है। बता दें कि नई जेनरेशन स्विफ्ट पहले से ही यूरोप में परीक्षण के दौर से गुजर रही है और भारत जैसे बाजारों में पहुंचने से पहले अगले साल की शुरुआत में इसकी वैश्विक शुरुआत होने की उम्मीद है।

इसमें पूरी तरह से अपडेट एक्सटीरियर और नई सुविधाओं के साथ ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर होगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बिल्कुल नए 1.2 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो कथित तौर पर 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। यह अपडेट इसकी सेडान सिबलिंग डिज़ायर पर भी लागू होंगे।

maruti swift-3

टॉप 10 हैचबैक अप्रैल 2023 अप्रैल 2022
1. मारुति सुजुकी वैगनआर (18%) 20,879 17,766
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (111%) 18,753 8,898
3. मारुति सुजुकी बलेनो (48%) 16,180 10,938
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो (11%) 11,548 10,443
5. टाटा टियागो (67%) 8,450 5,062
6. हुंडई ग्रैंड i10 निओस (-25%) 6,839 9,123
7. हुंडई i20 (37%) 6,472 4,707
8. मारुति सुजुकी सेलेरिओ (-31%) 4,890 7,066
9. टाटा अल्ट्रोज़ (9%) 4,658 4,266
10. मारुति सुजुकी इग्निस (7%) 4,101 3,815

मारुति सुजुकी बलेनो अप्रैल 2022 में बेची गई 10,938 यूनिट के मुकाबले 48 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ कुल मिलाकर 16,180 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही है। इस प्रीमियम हैचबैक को पिछले साल एक बड़ा अपग्रेड मिला था और यह लाभांश का भुगतान कर रहा है और इसके एसयूवी डेरिवेटिव, फ्रोंक्स को कुछ हफ्ते पहले ही पेश किया गया था।

लिस्ट में ऑल्टो एंट्री-लेवल हैचबैक 11,548 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है, जो कि अप्रैल 2022 में बेची गई 10,443 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टाटा टियागो हैचबैक 67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,062 यूनिट के मुकाबले 8,450 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रही है।

tata tiago 4 lakh milestone

वहीं हुंडई ग्रैंड i10 निओस 6,839 यूनिट के साथ सूची में छठे स्थान पर रही है, जो अप्रैल 2022 में बेचीं गई 9,123 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 25 फीसदी की गिरावट है। वहीं i20 प्रीमियम हैचबैक, मारुति सुजुकी सेलेरियो, टाटा अल्ट्रोज़ और मारुति सुजुकी इग्निस टॉप 10 की लिस्ट में शामिल रही हैं।