नवंबर 2021 में निर्यात होने वाली टॉप 10 कारें – डिजायर, स्विफ्ट, बलेनो, क्रेटा, ब्रेज़ा

Hyundai Creta_-9

नवंबर 2021 में मारूति डिजायर 5,856 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार बनकर उभरी है

सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के कारण भारत में जहाँ कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है, वहीं निर्यात की संख्या में तुलनात्मक रूप से वृद्धि हुई है। पिछले महीनें 10 सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कारों में 5 मारुति सुजुकी, 3 हुंडई और 1-1 किआ व निसान के मॉडल शामिल रहे।

नवंबर 2021 में डिजायर 5,856 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार बनकर उभरी है, जबकि नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 1,243 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 371.12 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इसी तरह मारूति स्विफ्ट 3,623 यूनिट के साथ दूसरी सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार रही। इसके मुकाबले नवंबर 2020 में यह संख्या 898 यूनिट की थी, जो कि 303.45 फीसदी की वृद्धि है।

सूची में मारूति सुजुकी बलेनो को 3,359 यूनिट के निर्यात के साथ तीसरा स्थान मिला है, जो कि नवंबर 2020 में भेजी गई 2,527 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 32.92 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि हुंडई क्रेटा 2,472 यूनिट के साथ चौथी सबसे ज्यादा निर्यात होने कार रही, लेकिन इसमें नवंबर 2020 के 2,910 यूनिट के मुकाबले 15.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।maruti baleno

नवंबर 2021 में निर्यात होने वाली टॉप 10 कारें नवंबर 2021  नवंबर 2020
1. सुजुकी डिजायर (371.1%) 5,856 1,243
2. सुजुकी स्विफ्ट (303.4%) 3,623 898
3. सुजुकी बलेनो (32.9%) 3,359 2,527
4. हुंडई क्रेटा (-15%) 2,472 2,910
5. निसान सनी (-5%) 2,379 2,265
6. हुंडई वेर्ना (-12%) 2,374 2,698
7. किआ सेल्टोस (5.6%) 2,308 2,184
8. हुंडई ग्रैंड i10 (-2.9%) 2,202 2,269
9. सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (498.3%) 1,825 305
10. सुजुकी ऑल्टो (101.1%) 1,700 845

हालाँकि निसान सनी की पिछले महीने 2,379 यूनिट निर्यात हुई थी, जो कि नवंबर 2020 में भेजी गई 2,265 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 5.03 प्रतिशत की वृद्धि है, लेकिन हुंडई वर्ना के निर्यात में 12.01 प्रतिशत की गिरावट हुई है, क्योंकि नवंबर 2021 में यह आंकड़ा 2,374 यूनिट का था, वहीं नवंबर 2020 में इसकी 2,698 यूनिट का निर्यात किया गया था।

सूची में किआ सेल्टोस को 2,308 यूनिट के साथ सातवां स्थान मिला, जो कि नवंबर 2020 में निर्यात की गई 2,184 यूनिट के मुकाबले 5.36 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि हुंडई ग्रैंड आई10 की नवंबर 2021 में 2,202 यूनिट भेजी गई है, जो कि नवंबर 2020 के 2,269 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 2.95 प्रतिशत की मामूली गिरावट है।hyundai grand i10 Nios-4वहीं ब्रेजा की पिछले महीने 1,825 यूनिट का निर्यात किया गया था, जो कि नवंबर 2020 के 305 यूनिट के मुकाबले 498.36 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि मारूति सुजुकी ऑल्टो 1,700 यूनिट के साथ सूची में दसवें पायदान पर रही। इसके मुकाबले नवंबर 2020 में ऑल्टो की 845 यूनिट का निर्यात किया गया था, जो कि सालना आधार पर 101.18 प्रतिशत की वृद्धि है।