जुलाई 2022 की बिक्री में टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारें – नेक्सन, कोना, जेडएस, ईट्रॉन

tata nexon ev-5
Pic Source: Mallangowda Patil Tunnur

जुलाई 2022 में टाटा नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी कुल मिलाकर 2,878 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप पर रहे हैं और टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार बाजार में 87.34 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही है

भारत में समय के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है और सरकार के साथ साथ राज्य सरकार की सब्सिडी भी इसमें अहम भूमिका निभा रही है, जिसका असर जुलाई 2022 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में देखा जा रहा है। जुलाई में टॉप 10 बिक्री वाली इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 207.66 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

जुलाई 2022 में भारत में कुल मिलाकर 3,295 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जुलाई 2021 में बेची गई 1,071 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 207.66 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं जून 2022 में कुल 3,089 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में मासिक आधार पर भी 6.67 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

हर बार की तरह जुलाई 2022 में भी टाटा नेक्सन और टिगोर ईवी कुल 2,878 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप रहे हैं, जो कि जुलाई 2021 में बेची गई 680 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 323.24 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार बाजार में 87.34 प्रतिशत की भारी हिस्सेदारी के साथ अभी भी सेगमेंट का नेतृत्व कर रही है।

2022 MG ZS EV

टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारें जुलाई 2022 जुलाई 2021
1. टाटा नेक्सन/टिगोर (323.24%) 2,878 680
2. एमजी जेडएस ईवी (-7.39%) 263 284
3. हुंडई कोना ईवी (163.64) 58 22
4. BYD e6 44
5. महिंद्रा eVerito (30%) 26 20
6. ऑडी ईट्रॉन (16.67%) 7 6
7. पोर्श टायकन 7
8. बीएमडब्ल्यू iX/i4 5
9. मर्सिडीज ईक्यूसी (100%) 2 1
10. अन्य (-91.38%) 5 58

वहीं एमजी जेडएस ईवी जुलाई 2022 में कुल मिलाकर 263 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जो कि जुलाई 2021 में बेची गई 284 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 7.39 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं हुंडई कोना ईवी की जुलाई 2021 में केवल 22 य़ूनिट की बिक्री हुई थी, लेकिन जुलाई 2022 में यह 163.64 प्रतिशत बढ़कर 58 यूनिट हो गई है।

हुंडई भारत में कोना ईवी के नए जेनरेशन को पेशकश करने की योजना बना रही है और हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहीं जुलाई 2022 में BYD e6 की कुल मिलाकर 44 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जून 2022 में बेची गई 48 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 8.33 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि महिंद्रा eVerito की 26 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जून 2022 में बेची गई 20 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि है।

BMW i4 electric sedanमहिंद्रा ने हाल ही में अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कान्सेप्ट का भी अनावरण कर दिया है, जिनकी लॉन्च की शुरूआत दिसंबर 2024 से शुरू होगी। इसके पहले कंपनी सितंबर 2022 में एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी पेश करेगी। वहीं जुलाई 2022 में ऑडी ईट्रॉन की 7 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि जुलाई 2021 में इसकी 6 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 16.6 फीसदी की वृद्धि है।

इसी प्रकार पिछले महीने पोर्श Taycan की भी 7 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं जुलाई 2022 में बीएमडब्ल्यू iX/i4 की कुल 5 यूनिट की बिक्री हुई है। मर्सिडीज ने भी EQC की जुलाई 2022 में 2 यूनिट बेची है, जो जुलाई 2021 में बेची गई केवल 1 यूनिट के मुकाबले 100 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं अन्य ईवी निर्माताओं ने जुलाई 2022 में कुल 5 यूनिट की बिक्री की है, जो जुलाई 2021 में बेची गई 58 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 91.38 प्रतिशत की गिरावट है।