जनवरी 2024 में बिकने वाली टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – पंच, नेक्सन, ब्रेज़ा, वेन्यू, सोनेट

kia sonet-6

टाटा पंच जनवरी 2024 में 17,978 यूनिट के साथ टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी सूची में नेक्सन, ब्रेज़ा और फ्रोंक्स से आगे रही

जनवरी 2024 के महीने में टाटा पंच ने 50 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस माइक्रो एसयूवी की पिछले महीनें 17,978 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 12,006 यूनिट का था। बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से यह टाटा के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

पिछले महीने भारत में इलेक्ट्रिक संस्करण के आगमन के साथ पंच की रेंज का विस्तार किया गया था और इसे नेक्सॉन ईवी के नीचे रखा गया है। टाटा नेक्सन की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और पिछले महीने कुल 17,182 यूनिट बेची गईं हैं। जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में इसकी 15,567 यूनिट की बिक्री हुई थी।

ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी ने जनवरी में 15,303 यूनिट की बिक्री दर्ज करके तीसरा स्थान हासिल किया, जो 2023 में इसी अवधि के दौरान बेची गई कुल 14,359 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की वृद्धि है। टॉप 3 में शामिल रही ये कारें पिछले महीने देश में तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी हैं।

Pic Source: Jay Mallick
टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी जनवरी 2024 जनवरी 2023
1. टाटा पंच (50%) 17,978 12,006
2. टाटा नेक्सन (10%) 17,182 15,567
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (7%) 15,303 14,359
4. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 13,643  –
5. हुंडई वेन्यू (10%) 11,831 10,738
6. किआ सोनेट (25%) 11,530 9,261
7. हुंडई एक्सटर 8,229
8. महिंद्रा XUV300 (-11%) 4,817 5,390
9. निसान मैग्नाइट (2%) 2,863 2,803
10. रेनो काईगर (-35%) 750 1,153

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने 13,643 यूनिट के साथ एसयूवी बिक्री चार्ट में चौथा स्थान हासिल किया, जो बाजार में लॉन्च होने के केवल दस महीनों के भीतर एक लाख यूनिट की बिक्री के महत्वपूर्ण आंकड़े तक पहुंच गई है। वहीं जनवरी 2024 में हुंडई वेन्यू ने 11,831 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है।

वहीं जनवरी 2023 में इसकी 10,738 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है। किआ सोनेट 11,530 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में छठे स्थान पर रही है, जो जनवरी 2023 में बेची गई 9,261 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि है। किआ सोनेट को हाल ही में अपडेट दिया गया था।

वहीं एक्सटर की पिछले महीनें कुल 8,229 यूनिट की बिक्री हुई है। महिंद्रा XUV300 की पिछले महीनें 5,390 यूनिट के मुकाबले 4,817 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 11 फीसदी की गिरावट है। आने वाले महीनों में XUV300 को एक बड़ा अपडेट मिलेगा क्योंकि इसके नए स्वरूप का इंतज़ार किया जा रहा है। वहीं सूची में निसान मैग्नाइट और रेनो काईगर अंतिम 2 स्थान पर रहे हैं।