मई 2021 की बिक्री में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – सोनेट, नेक्सन, ब्रेज़ा, मैग्नाइट, काइगर

kia sonet 1

मई 2021 में किआ सोनेट की 6,627 यूनिट बेची गई हैं, जो कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही

हेल्थ क्राइसिस के दौर से गुजर रहे ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए मई 2021 कुछ खास नहीं रहा और कारों की बिक्री में मासिक आधार पर गिरावट देखी गई है। हालांकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ने कार उद्योग को कुछ राहत देने का कार्य किया है। मई 2021 में किआ सोनेट भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बनकर उभरी है। यह कार भारत में अपेक्षाकृत काफी नई एंट्री है, जो कि इसकी बिक्री के लिए शानदार आंकड़े हैं।

किआ मोटर्स इंडिया ने मई 2021 में सोनेट की 6,627 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अप्रैल 2021 के 7,724 यूनिट के मुकाबले 14 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं टाटा नेक्सन पिछले महीने 6,439 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो कि अप्रैल 2021 के 6,938 यूनिट के मुकाबले 7 प्रतिशत की गिरावट है।

मई 2021 में टाटा नेक्सन एसयूवी की बिक्री में मासिक आधार पर सबसे काम गिरावट दर्ज हुई है। हुंडई वेन्यू मई 2021 में अप्रैल 2021 के 11,245 यूनिट के मुकाबले 4,840 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही, जो कि मासिक आधार पर 57 प्रतिशत की गिरावट है।

hyundai venue

टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी मई 2021  अप्रैल 2021
1. किआ सोनेट (-14%) 6,627 7,724
2. टाटा नेक्सन (-7%) 6,439 6,938
3. हुंडई वेन्यू (-57%) 4,840 11,245
4. मारुति विटारा ब्रेज़ा (-76%) 2,648 11,220
5. रेनो काइगर (-53%) 1,326 2,800
6. निसान मैग्नाइट (-59%) 1,200 2,904
7. फोर्ड इकोस्पोर्ट (-87%) 503 3,820
8. टोयोटा अर्बन क्रूजर (-82%) 373 2,115
9. महिंद्रा एक्सयूवी300 (-94%) 251 4,144
10. होंडा डब्ल्य़ू-आरवी (-84%) 192 1,194

हालांकि अब तक लिस्ट में आमतौर पर टॉप पर रहने वाली मारूति विटारा ब्रेज़ा की बिक्री में 76 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट देखी गई है, जिसकी अप्रैल 2021 के 11,220 यूनिट की तुलना में 2,648 यूनिट बेची गई हैं। रेनो काइगर की बिक्री भी हेल्थ क्राइसिस के दौर में सम्मानजनक रही और अप्रैल 2021 के 2,800 यूनिट की तुलना में मई 2021 में इसकी 1,326 यूनिट बेची गई है, जो कि मासिक आधार पर 53 प्रतिशत की गिरावट है।

लिस्ट के दूसरे भाग में निसान मैग्नाइट 1,200 यूनिट के साथ छठे स्थान पर रही, जिसकी बिक्री में मासिक आधार पर 59 प्रतिशत की गिरावट आयी है, क्यूंकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 2,904 यूनिट का था। फोर्ड ईकोस्पोर्ट 503 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर रही, जबकि पिछले साल लॉन्च की गई टोयोटा अर्बन क्रूजर 373 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर रही।

Mahindra Xuv 300

मई 2021 में महिंद्रा एक्सयूवी300 की बिक्री में सबसे ज्यादा 94 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिसकी केवल 251 यूनिट बेची की बिक्री हुई, जबकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 4,144 यूनिट का था। लिस्ट में दसवें स्थान पर रहने वाली होंडा डब्ल्य़ू-आरवी की बिक्री में 84 फीसदी की गिरावट हुई है और इसकी 192 यूनिट बेची गई हैं, जबकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 1,194 यूनिट का था।