मार्च 2023 की बिक्री में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – ब्रेज़ा, नेक्सन, वेन्यू, सोनेट, काईगर

2022 maruti brezza-21
Pic Source: Biju K Balakrishnan

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा मार्च 2023 में कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री चार्ट में 16,227 यूनिट के साथ टॉप पर रही है

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा फरवरी 2023 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही थी और यह गति पिछले महीने भी जारी रही है। ब्रेज़ा ने 2022 में इसी अवधि के दौरान 12,439 यूनिट की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीने कुल 16,227 यूनिट की बिक्री की है। वहीं नेक्सन कुल 14,769 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है।

यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में बेचीं गई 14,315 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि है। वहीं टाटा पंच माइक्रो एसयूवी 10,526 यूनिट के मुकाबले 10,894 यूनिट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है, जिसमें सालाना आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि हुई है।

हुंडई वेन्यू को पिछले साल फेसलिफ्ट मिला था और यह 10,024 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 9,220 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 9 फीसदी की वृद्धि है। किआ सोनेट पिछले महीने भारत में पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है, क्योंकि इसकी सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,871 यूनिट के मुकाबले 8,677 यूनिट की बिक्री हुई है।

hyundai-venue-n-line

टॉप 10 कॉम्पैक्ट SUVs March 2023 March 2022
1. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (30%) 16,227 12,439
2. टाटा नेक्सन (3%) 14,769 14,315
3. टाटा पंच (3%) 10,894 10,526
4. हुंडई वेन्यू (9%) 10,024 9,220
5. किआ सोनेट (26%) 8,677 6,871
6. महिंद्रा XUV300 (24%) 5,128 4,140
7. निसान मैग्नाइट (11%) 3,260 2,942
8. रेनो काईगर (-37%) 1,568 2,496
9. हौंडा WR-V 3 251
10. टोयोटा अर्बन क्रूजर 0 3,079

वहीं महिंद्रा XUV300 की पिछले महीने कुल 5,128 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मार्च 2022 में बेची गई 4,140 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। निसान मैग्नाइट 2,942 इकाइयों की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 3,260 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर रही है।

रेनो काईगर की मार्च 2023 में कुल मिलाकर 1,568 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई  2,496 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 37 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं पिछले महीने WR-V ने 251 यूनिट की तुलना में केवल 3 यूनिट का प्रबंधन किया है और अब यह भारत में बिक्री पर उपलब्ध नहीं है। टोयोटा अर्बन क्रूजर के लिए भी यही कहा जा सकता है, जो कई महीनों से बिक्री पर नहीं है।

2022 Renault Kiger

वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाले महीनों में हुंडई की एआई3 माइक्रो एसयूवी कदम रखेगी, जो टाटा पंच और 2024 की शुरुआत में फेसलिफ्टेड सोनेट को टक्कर देगी।