जून 2022 की बिक्री में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – नेक्सन, पंच, वेन्यू, ब्रेज़ा, काइगर, सोनेट

tata punch-31
Picture credit - Vijay Korabu

जून 2022 में टाटा नेक्सन 14,295 यूनिट के साथ सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, जो जून 2021 में बेची गई 8,033 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 78 फीसदी की वृद्धि है

भारत में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में क्रेज देखा जा रहा है और इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। भारत के खरीददार इनके लिए थोड़ा ज्यादा भुगतान करना पसंद कर रहे हैं, यही वजह है कि इस सेगमेंट में लगातार ग्रोथ देखी जा रही है, जो कि जून 2022 की बिक्री में भी जारी रही है और इस सेगमेंट ने अपनी बिक्री में एक बार फिर से उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

जून 2022 में टाटा नेक्सन 14,295 यूनिट के साथ सेगमेंट में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बनकर उभरी है, जो जून 2021 में बेची गई 8,033 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 78 फीसदी की वृद्धि है। वहीं हाल ही में पेश हुई टाटा पंच को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और जून 2022 में यह 10,414 यूनिट की बिक्री के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

हाल ही में हुंडई ने वेन्यू फेसलिफ्ट को पेश किया है और इसे एक्सटीरियर व इंटीरियर में बदलाव के साथ साथ कुछ नए फीचर्स भी मिले हैं। जून 2022 में वेन्यू 10,321 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। इसके मुकाबले जून 2021 में इसकी 4,865 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 112 प्रतिशत की वृद्धि है।

2022-venue-3

टाप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी जून 2022 जून 2021
1. टाटा नेक्सन (78%) 14,295 8,033
2. टाटा पंच 10,414
3. हुंडई वेन्यू (112%) 10,321 4,865
4. किआ सोनेट (25%) 7,455 5,963
5. टोयोटा अर्बन क्रूजर (105%) 5,301  2,584
6. महिंद्रा XUV300 (3%) 4,754 4,615
7. मारुति ब्रेज़ा (-66%)  4,404 12,833
8. रेनो काइगर (68%) 3,411 2,035
9. निसान मैग्नाइट (2%) 3,331 3,252
10. होंडा डब्ल्यूआर-वी (29%) 599 466

वहीं जून 2022 में किआ सोनेट की कुल मिलाकर 7,455 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जून 2021 में बेची गई 5,963 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टोयोटा ने पिछले महीने अपनी अर्बन क्रूजर की कुल मिलाकर 5,301 यूनिट की बिक्री की है, जो जून 2021 में बेची गई 2,584 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 105 प्रतिशत की वृद्धि है।

दूसरी ओर महिंद्रा ने पिछले महीने भारत में एक्सयूवी300 की कुल 4,754 यूनिट की बिक्री की है, जो जून 2021 में बेची गई 4,615 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि मारुति सुजुकी ने जून 2022 में विटारा ब्रेज़ा की 4,404 यूनिट की बिक्री की है, जो जून 2021 में बेची गई 12,833 यूनिट के मुकाबले 66 प्रतिशत की भारी गिरावट है।हालाँकि हाल ही में इसे नया जेनरेशन मिला है, इसलिए आने वाले महीनों में इसकी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

renault kigerजून 2022 में रेनो ने काइगर की कुल मिलाकर 3,411 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जून 2021 में बेची गई 2,035 यूनिट के मुकाबले 68 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि निसान ने मैग्नाइट की कुल 3,331 यूनिट बेची है, जो जून 2021 में बेची गई 3,252 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि है। वहीं होंडा डब्ल्यूआर-वी 599 यूनिट के साथ सूची में दसवें स्थान पर रही है, जो जून 2021 में बेची गई 466 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29 फीसदी की वृद्धि है।